IPL 2024: DC ने रचा इतिहास, GT के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
India Daily Live
2024/04/18 10:44:05 IST
IPL 2024
आईपीएल 2024 के 32वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से हरा दिया.
Credit: Twitter89 रन पर सिमटी GT
17 अप्रैल को खेले गए इस मुकाबले में 17वें सीजन का सबसे छोटा स्कोर बना, GT 89 रन ही बना पाई.
Credit: TwitterGT का सबसे छोटा टोटल
आईपीएल इतिहास में गुजरात टाइटंस ने अपना सबसे छोटा टोटल 89 रन बनाया है.
Credit: TwitterDC ने रचा इतिहास
90 रनों के टारगेट को दिल्ली ने 8.5 ओवर में ही हासिल कर लिया, यह गेदें बाकी रहने के हिसाब से दिल्ली की सबसे बड़ी जीत है.
Credit: TwitterGT का शर्मनाक रिकॉर्ड
IPL इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 89 रन किसी भी टीम का सबसे कम टोटल है, ये शर्मनाक रिकॉर्ड GT के नाम हुआ.
Credit: TwitterMI ने बनाए थे 92 रन
जीटी से पहले साल 2012 में दिल्ली के खिलाफ मुंबई इंडियंस अपने ही होमग्राउंड पर 92 रन बनाकर सिमट गई थी.
Credit: Twitterपंत रहे हीरो
दिल्ली की जीत के हीरो कप्तान ऋषभ पंत रहे, जिन्होंने विकेट के पीछे 4 शिकार किए. फिर 16 रन भी बनाए.
Credit: Twitterसबसे ज्यादा विकेट किसने लिए
दिल्ली के लिए मुकेश कुमार ने 3, इशांत शर्मा ने 2, ट्रिस्टन स्टब्स ने 2 जबकि अक्षर पटेल और खलील अहमद ने 1-1 विकेट निकाला.
Credit: Twitterप्वाइंट टेबल में कमाल
आईपीएल 2024 में के 7 मैचों में दिल्ली की यह तीसरी जीत है, अब वो प्वाइँट टेबल में छठवें नंबर पर आ गई है.
Credit: Twitter