South Africa Squad Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए साउथ अफ्रीका ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इसी के साथ अब अफ्रीका उन टीमों की लिस्ट में शामिल हो गया है, जिन्होंने अपनी टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम मे 2 दिग्गज खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है. बता दें कि इस टीम की कप्तानी तेंबा बवुमा को सौंपी गई है. उनकी कप्तानी में अफ्रीका ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल के लिए बी क्वालीफाई कर लिया है. इसके अलावा इस टीम में तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे और लुंगी एनगिडी की वापसी हुई है.
अगर अफ्रीका की इस टीम पर नजर डालें तो उनकी बल्लेबाजी में मजबूती दिखाई देती है. इस टीम के लिए एडन मार्क्रम और टोनी डी जॉर्जी जैसे खिलाड़ी पारी की शुरूआत करते हुए नजर आ सकते हैं. इसके अलावा नंबर 3 पर कप्तान तेंबा बवुमा खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. वे मौजूदा समय में बेहतरीन फॉर्म में टल रहे हैं और अपनी टीम को जीत दिला रहे हैं.
इसके अलावा मध्य क्रम में हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर और ट्रिस्टन स्टब्स जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. ये सभी प्लेयर अपनी टीम की बल्लेबाजी को और भी अधिक मजबूती प्रदान करते हैं. इसके अलावा रयान रिक्लटन का नाम भी शामिल है, जो पारी की शुरूआत करने का दम रखते हैं.
दरअसल, अफ्रीका की चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में दो दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हुई है. इसमें एनरिक नॉर्टजे और लुंगी एनगिडी का नाम शामिल है. ये दोनों खिलाड़ी पिछले कुछ समय से चोटिल चल रहे थे और अब इनकी चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में वापसी हुई है.
🚨SQUAD ANNOUNCEMENT🚨
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) January 13, 2025
White-ball head coach Rob Walter has today announced a 15-member squad for the ICC Champions Trophy 2025, which will be played in Pakistan from 19 February – 09 March.
One-Day International captain Temba Bavuma will lead the full-strength squad, which… pic.twitter.com/Bzt0rqjveG
अफ्रीकी टीम अपना पहला मैच 21 फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलती हुई नजर आने वाली है. इसके अलावा दूसरा मैच 25 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होना है. तो वहीं बवुमा की टीम अंतिम मैच में 1 मार्च को इंग्लैंड का सामना करने वाली है.
टेंबा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, रासी वैन डर दुसां, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मूल्डर, मार्को यानसन, कागिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एन्गिडी, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रेयान रिकल्टन, एनरिक नॉर्खिया.