menu-icon
India Daily

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल का बदला चैंपियंस ट्रॉफी में लेना चाहते हैं श्रेयस अय्यर, बोले उस दिन मैच में...'

Shreyas Iyer: अय्यर ने कहा कि केएल राहुल और मैंने विश्व कप 2023 में अच्छा प्रदर्शन किया था. मिडिल ऑर्डर में हमने अहम रोल निभाया था और हम दोनों के लिए ये एक अच्छा सीजन था. बस फाइनल ही एक ऐसा मैच था, जहां पर उम्मीद के मुताबिक खेल नही दिखा सके थे.

Shreyas Iyer
Courtesy: X

Shreyas Iyer: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब अधिक दूर नही है. इसकी शुरूआत 19 फरवरी से होने वाली है लेकिन इससे पहले भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने एक बड़ा बयान दिया है. बता दें कि विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार के बाद से हर कोई निराश था और ऐसे में अब एक साल से भी अधिक समय के बाद अय्यर ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है.

बता दें कि अय्यर ने विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था लेकिन फाइनल में उनका बल्ला नही चला था और इसी वजह से टीम इडिया एक बड़ा स्कोर नही बना सकी थी. इसके बाद अब जब चैंपियंस ट्रॉफी नजदीक आ गई है, तो इसको लेकर बात करते हुए अय्यर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. 

श्रेयस अय्यर ने दिया बड़ा बयान

हाल ही में अय्यर ने ईएसपाएनक्रिकइंफो को एक इंटरव्यू दिया है. इस दौरान अय्यर ने विश्व कप 2023 और चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ा बयान दिया है. अय्यर ने कहा कि "केएल राहुल और मैंने विश्व कप 2023 में अच्छा प्रदर्शन किया था. मिडिल ऑर्डर में हमने अहम रोल निभाया था और हम दोनों के लिए ये एक अच्छा सीजन था. बस फाइनल ही एक ऐसा मैच था, जहां पर उम्मीद के मुताबिक खेल नही दिखा सके थे. अब चैंपियंस ट्रॉफी में हम इसे सुधारना चाहते हैं और टीम का हिस्सा होने पर मुझे गर्व होगा."

17 या 18 जनवरी को होगी टीम की घोषणा

बता दें कि कई क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अब कर टीम का ऐलान नही किया है. सामने आ रही मीडिया रिपोर्टस की मानें तो टीम इंडिया की घोषणा 17 या फिर 18 जनवरी को हो सकती है. हालांकि, अय्यर का नाम लगभग इस टीम के लिए फाइनल हो चुका है और वे इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. अगर भारत को इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करना है, तो अय्यर को मध्य क्रम में अहम भूमिका निभानी होगी.