menu-icon
India Daily

सेंट्रल कॉन्ट्रैक से रोहित-विराट को बाहर करेगी BCCI! श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की तरह...'

Rohit Sharma-Virat Kohli: रोहित शर्मा और विराट कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऐसे में अगर वे घरेलू क्रिकेट में नही खेलते हैं, तो उनके खिलाफ ईशान किशन और श्रेयस अय्यर जैसा व्यवहार नही किया जाएगा.

Virat Kohli Rohit Sharma
Courtesy: X

Rohit Sharma-Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दो बड़े दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली इन दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट में संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे हैं. हाल ही में समाप्त हुआ ऑस्ट्रेलिया दौरा इन दोनों बल्लेबाजों के लिए सही साबित नही हुआ और इसके बाद उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. ऐसे में इसके बाद से ही उनके घरेलू क्रिकेट में खेलने को लेकर चर्चा बढ़ गई थी.

ऐसे में अब इसको लेकर ताजा अपडेट सामने आई है. बता दें कि पिछले साल BCCI ने उन खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य किया था, जो राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नही हैं. ऐसे में अब रोहित और विराट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि अगर वे घरेलू क्रिकेट में नही खेलते हैं, तो क्या उन्हें ईशान किशन और श्रेयस अय्यर जैसे व्यहार का सामना करना पड़ेगा.

रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बड़ी खबर आई सामने

बता दें कि ईशान और अय्यर ने घरेलू क्रिकेट में खेलने से मना कर दिया था.इसके बाद उन्हें भारत के सेंट्रल कॉन्ट्रैक से बाहर कर दिया गया था. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद भारत के कोच गौतम गंबीर ने कहा था कि सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए. हालांकि, अब इसको लेकर ताजा अपडेट सामने आई है.

हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा और विराट कोहली अगर घरेलू क्रिकेट में नही खेलते हैं तो उनके साथ ईशान किशन और श्रेयस अय्यर जैसा व्यवहार नही किया जाएगा. इसके अलावा कोई जरूरी नही है कि वे डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई ही दें. अगर वे नही खेलना चाहते हैं तो ये फैसला उनके ऊपर होगा.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित-विराट का खराब प्रदर्शन

रोहित और विराट दोनों ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नही कर सके थे. इसी वजह से भारत को श्रृंखला में हार का सामना करना पड़ा था. रोहित ने 5 पारियों में खेलते हुए 32 रन बनाए थे. तो वहीं कोहली ने भी 9 इनिंग में मात्र 190 रन ही बनाए थे.