menu-icon
India Daily

अग्नि परीक्षा के लिए तैयार शुभमन गिल, क्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में होगी वापसी?

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल चोट से उबर रहे हैं और जल्द मैदान पर वापसी को लेकर तैयारी में जुट गए हैं. गिल बेंग्लुरु स्थित भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंचेंगे, जहां उनका अनिवार्य फिटनेस आकलन किया जाएगा.

auth-image
Edited By: Anuj
Shubman Gill

स्पोर्ट्स: भारतीय क्रिकेट टीम (टेस्ट और वनडे) के कप्तान शुभमन गिल चोट से उबर रहे हैं और जल्द मैदान पर वापसी को लेकर तैयारी में जुट गए हैं. गिल सोमवार को बेंग्लुरु स्थित भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंचेंगे, जहां उनका अनिवार्य फिटनेस आकलन किया जाएगा. इस आकलन के बाद ही यह तय होगा कि गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 दिसंबर से शुरू होने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज में खेलेंगे या नहीं,

कोलकाता टेस्ट में लगी थी चोट

शुभमन गिल को कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में गर्दन में चोट लगी थी. इस चोट की वजह से वह टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे और वनडे सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले सके. अजीत अगरकर के नेतृत्व वाली चयन समिति गिल की फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, ताकि अंतिम निर्णय लिया जा सके.

 हार्दिक पंड्या को लेकर बड़ी खबर

वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की मैदान पर वापसी को लेकर भी बड़ी खबर सामने आई है. लंबे समय तक चोट के कारण क्रिकेट से दूर रहने वाले हार्दिक ने अब अपना रिहैबिलिटेशन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है और वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली T-20 सीरीज के लिए तैयार हैं. हार्दिक ने 21 अक्टूबर से 30 नवंबर तक नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के केंद्र ऑफ एक्सीलेंस (COE) में अपना गहन रिहैब और रिटर्न टू प्ले प्रोटोकॉल पूरा किया.

हार्दिक पंड्या को T-20 फॉर्मेट खेलने की अनुमति 

COE ने आधिकारिक रूप से हार्दिक पंड्या को T-20 फॉर्मेट खेलने की अनुमति दे दी है. खास बात यह है कि उन्हें गेंदबाजी करने की भी मंजूरी मिल गई है. अब हार्दिक पांड्या की आगामी T-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी की संभावना बहुत मजबूत हो गई है. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलने से पहले उनकी फिटनेस और सहनशक्ति की अंतिम जांच की जाएगी.

BCCI की कड़ी नजर रहेगी

इसके लिए हार्दिक को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में कम से कम दो मैच खेलने होंगे. पहला मैच पंजाब के खिलाफ कल (संभवतः 2 दिसंबर) खेला जाएगा और दूसरा मैच 4 दिसंबर को गुजरात के खिलाफ होगा. इन मैचों के दौरान उनका प्रदर्शन और शरीर की प्रतिक्रिया पर BCCI की कड़ी नजर रहेगी.