बिग बॉस 19 का सफर अब अपने आखिरी मोड़ पर आ चुका है. 24 अगस्त से शुरू हुआ ये सीजन 14 हफ्तों की जबरदस्त जर्नी के बाद खत्म होने को तैयार है. घर में बचे ये टॉप 6 कंटेस्टेंट्स – गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, अश्नूर कौर, अमाल मलिक और प्रणीत मोरे ट्रॉफी के लिए कड़ी जंग लड़ रहे हैं. लेकिन कौन बनेगा विनर? ये सवाल फैंस को रातों की नींद उड़ा रहा है.
सलमान खान की होस्टिंग में ये सीजन ड्रामा, इमोशंस और सरप्राइज से भरा रहा. अब ग्रैंड फिनाले की तारीख का ऐलान हो गया है. हाल ही में रिलीज हुए एक धांसू प्रोमो वीडियो में सलमान खान ने खुद फिनाले डेट का खुलासा किया. वो कहते नजर आए, '7 दिसंबर की रात होगी सबसे ग्रैंड, क्योंकि होने वाला है बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले. किसको मिलेगा विनर का खिताब और किसकी बंद होगी किस्मत?' ये डायलॉग सुनते ही फैंस एक्साइटेड हो गए.
Final countdown shuru! Bigg Boss 19 ka Grand Finale on 7th December. Dekhte hai kaun le jaayega iss season ki trophy. Are you excited? 🤩
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) December 1, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @colorstv par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrDIIH pic.twitter.com/QU9OjSNkki
प्रोमो में मेकर्स ने टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की झलक भी दिखाई, जो घरवालों की इमोशनल मोमेंट्स और फाइनल टास्क्स से भरी हुई है. गौरव खन्ना का 'टिकट टू फिनाले' जीतना और उनकी पत्नी का घर में एंट्री – ये सब सीन फैंस को याद रहेंगे. फिनाले का इंतजार अब बस चंद दिनों का है. 7 दिसंबर 2025 को रविवार को होने वाले इस ग्रैंड इवेंट को जियो सिनेमा पर रात 9 बजे से लाइव देख सकेंगे.
वहीं कलर्स टीवी पर ये एपिसोड रात 10:30 बजे से ऑन एयर होगा. फिनाले में स्पेशल परफॉर्मेंसेज, गेस्ट अपीयरेंस और इमोशनल गुडबायज होंगे. सलमान स्टेज पर लाइव विनर का ऐलान करेंगे. क्या गौरव खन्ना अपनी स्ट्रॉन्ग गेम से ट्रॉफी ले जाएंगे? या फरहाना भट्ट की स्ट्रेटजी कामयाब होगी? फैंस वोटिंग में जी-जान लगा रहे हैं. इस सीजन में कई ट्विस्ट आए – डबल इविक्शन, सरप्राइज एंट्रीज और सलमान के सख्त वार्निंग्स. लेकिन विनर का क्राउन किसके सिर सजेगा, ये तो 7 दिसंबर को ही पता चलेगा.