menu-icon
India Daily

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद खुली शुभमन गिल की आंख, रणजी ट्रॉफी में खेलने का किया फैसला

Shubman Gill: दरअसल, स्टार बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी में खेलने का फैसला किया है. गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नही कर सके थे, जिसकी वजह से उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. हालांकि, अब वे पंजाब के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

Shubman Gill
Courtesy: X

Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी पिछले कुछ दिनों से फ्लॉप चल रही है. टीम इंडिया को लगातार हार मिल रही है और ऐसे में भारत के कोच गौतम गंभीर का मानना था कि अगर खिलाड़ी उपलब्ध हैं, तो उन्हें रणजी ट्रॉफी में खेलना चाहिए. इसी कड़ी में अब भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है

दरअसल, स्टार बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी में खेलने का फैसला किया है. गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नही कर सके थे, जिसकी वजह से उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. हालांकि, अब वे पंजाब के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस खिलाड़ी ने बड़ा फैसला लिया है.

रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे शुभमन गिल

इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक शुभमन गिल कर्नाटक के खिलाफ आगामी रणजी ट्रॉफी मैच में पंजाब के लिए खेल सकते हैं. पंजाब 23 से 26 जनवरी तक चल रहे 2024-25 सीजन के छठे एलीट ग्रुप सी मैच में कर्नाटक का सामना करेगा. इस मैच में गिल खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं और उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

ऑस्ट्रेलिया में खराब रहा था गिल का प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में गिल का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था, जिसमें भारत 1-3 से हार गया था. दाएं हाथ के बल्लेबाज, जिनके भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम का हिस्सा होने की उम्मीद है, उंगली की चोट के कारण पहले टेस्ट से चूक गए थे, लेकिन अगले दो मैचों में वे केवल 31, 28 और 1 रन ही बना पाए.

इसके बाद उन्हें बॉक्सिंग डे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था, लेकिन अगले मैच में वापसी की, जो सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था. दौरे के पांचवें और अंतिम मैच में, गिल ने जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली टीम के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी की और 20 और 13 रन बनाए. वह पूरी सीरीज में साधारण दिखे, और उनकी बल्लेबाजी से ज्यादा, यह उनका स्वभाव था जिस पर ऑस्ट्रेलिया में सवाल उठाए गए थे. ऐसे में अब इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में खेलने पर विचार किया है और वे खेलते हुए नजर आ सकते हैं.