भारतीय क्रिकेट टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में दोहरा शतक लगाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. वह विदेशी धरती पर कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं, उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा है.
बर्मिंघम टेस्ट में शुभमन गिल ने बल्ले से कमाल करते हुए इतिहास रच दिया. दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा, जो किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा विदेशी धरती पर बनाया गया अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था, जिन्होंने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉर्थ साउंड में 200 रन बनाए थे.
शुभमन गिल ने बर्मिंघम के मैदान पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 200 रनों का आंकड़ा पार किया. यह उपलब्धि उन्होंने अपने करियर के दूसरे टेस्ट में बतौर कप्तान हासिल की. इससे पहले विदेश में सबसे ज्यादा स्कोर का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था, लेकिन गिल ने इसे पीछे छोड़ दिया. गिल का यह दोहरा शतक इंग्लैंड में किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा बनाया गया पहला दोहरा शतक भी है.
शुभमन गिल अब उन चुनिंदा भारतीय कप्तानों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया है. उनसे पहले मंसूर अली खान पटौदी, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी इस सूची में थे. गिल की यह पारी न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि टीम को भी मज़बूती देने वाली रही.
शुभमन गिल अब मंसूर अली खान पटौदी के बाद टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय कप्तान बन गए हैं. इस उपलब्धि ने उन्हें भारतीय क्रिकेट के भविष्य के सितारे के रूप में स्थापित कर दिया है. गिल की यह पारी उनके धैर्य, तकनीक और आत्मविश्वास का प्रतीक मानी जा रही है. क्रिकेट जगत में इस प्रदर्शन को लेकर काफी सराहना हो रही है.