ENG vs IND 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का अंत द ओवल में रोमांचक अंदाज में हुआ. भारत ने 6 रनों से जीत हासिल कर सीरीज को 2-2 से बराबर किया. इस सीरीज में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले लेकिन सबसे बड़ा ड्रामा तब हुआ जब इंग्लैंड के कोच ब्रैंडम मैकुलम ने प्लेयर ऑफ द सीरीज के लिए अपने फैसले को आखिरी पल में बदल दिया. पहले शुभमन गिल उनका पसंदीदा खिलाड़ी थे लेकिन मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी ने उनका मन बदल दिया.
द ओवल टेस्ट के आखिरी दिन भारत को जीत के लिए कुछ बड़ा चाहिए था और यह कमाल किया मोहम्मद सिराज ने. इंग्लैंड को 374 रनों का लक्ष्य हासिल करना था लेकिन सिराज ने अपनी तेज और सटीक गेंदबाजी से इंग्लैंड के निचले क्रम को तहस-नहस कर दिया. उन्होंने महत्वपूर्ण विकेट लिए और इंग्लैंड को 367 रनों पर समेट दिया.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज पर खुलासा किया कि अगर मैच चौथे दिन खत्म हो गया होता, तो शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना जाता. कार्तिक ने बताया कि मैकुलम ने शुरू में गिल को चुना था, जिन्होंने सीरीज में 754 रन बनाए. ब्रॉडकास्टर्स ने भी गिल के लिए सवाल तैयार कर लिए थे क्योंकि सभी को लग रहा था कि गिल ही अवॉर्ड जीतेंगे. लेकिन आखिरी दिन सिराज की गेंदबाजी ने सब कुछ बदल दिया.
कार्तिक के मुताबिक सिराज की शानदार गेंदबाजी को देखकर मैकुलम ने आधे घंटे के अंदर अपना फैसला बदल दिया. उन्होंने गिल की जगह सिराज को प्लेयर ऑफ द सीरीज के लिए चुना. स्काई स्पोर्ट्स के साथ पोस्ट-मैच इंटरव्यू में मैकुलम ने सिराज की तारीफों के पुल बांधे. उन्होंने सिराज की जुझारूपन और गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें सिराज का खेल देखकर मजा आया.
इंग्लैंड में परंपरा है कि सीरीज के अंत में दोनों टीमों के कोच अपने-अपने पसंदीदा खिलाड़ी चुनते हैं. मैकुलम ने पहले गिल को चुना, लेकिन बाद में सिराज को प्राथमिकता दी. वहीं, भारतीय कोच गौतम गंभीर ने इंग्लैंड के हैरी ब्रूक को चुना, जिन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से भारत को कई बार मुश्किल में डाला.