menu-icon
India Daily

लखनऊ के खिलाफ तबाही मचाने वाले आशुतोष शर्मा को सेलेक्टर ने टीम में चयन करने से किया था इनकार, बताया था 'बेकार' बल्लेबाज

Ashutosh Sharma: आईपीएल 2025 में दिल्ली के लिए खेलते हुए आशुतोष शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और आईपीएल के इतिहास की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक खेली थी. हालांकि, उनका यहां तक पहुंचने का सफर आसान नहीं रहा है. यहां तक कि उन्हें सेलेक्टर ने टीम में चयन करने से इनकार कर दिया था. उनका कहना था कि आशुतोष को बल्लेबाजी नहीं आती और इसी वजह से टीम में चयन से इनकार किया था.

auth-image
Edited By: Praveen
Ashutosh Sharma
Courtesy: Social Media

Ashutosh Sharma: आईपीएल 2025 में दिल्ली के लिए खेलते हुए आशुतोष शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और आईपीएल के इतिहास की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक खेली थी. हालांकि, उनका यहां तक पहुंचने का सफर आसान नहीं रहा है. यहां तक कि उन्हें सेलेक्टर ने टीम में चयन करने से इनकार कर दिया था. उनका कहना था कि आशुतोष को बल्लेबाजी नहीं आती और इसी वजह से टीम में चयन से इनकार किया था.

बता दें कि पिछले सीजन आशुतोष को पंजाब की टीम ने मौका दिया था. इसके बाद से ही उन्होंने अपनी क्षमता दिखाई थी. उन्होंने पंजाब के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. हालांकि, टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया था और दिल्ली की टीम ने इस खिलाड़ी को आईपीएल की नीलामी में अपनी टीम में शामिल किया था. ऐसे में उनके करियर को लेकर अब बड़ा खुलासा हुआ है. 

रेलवे कोच निखिल डोरू ने किया खुलास

डोरू ने हाल ही में बात करते हुए बताया है कि " जब आशुतोष को रणजी टीम में सेलेक्ट करने की बारी आई थी, तो उनका कहना था कि आशुतोष को बल्लेबाजी नहीं आती है और वे सिर्फ बड़े शॉट्स खेलने के लिए जाते हैं. हालांकि, मैं चयनकर्ताओं पर दबाव बनाता रहा कि वे आशुतोष का चयन करें और शर्मा को लगातार अपने खेल में सुधार की सलाह देते रहे. 

निखिल ने आगे कहा कि " उन्हें खुशी है कि आशुतोष ने बेहतरीन पारी खेली है. जब रणजी में उन्हें टीम में शामिल किया गया, तो उस समय पहले 3-4 मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन गुजरात के खिलाफ खेले और शानदार खेल दिखाते हुए शतक लगाया. अगर वे अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम होते तो निश्चित रूप से उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया जाता."

लखनऊ के खिलाफ खेली ताबड़तोड़ पारी

लखनऊ के खिलाफ आशुतोष ने शानदार बल्लेबाजी की थी और दिल्ली को 1 विकेट से यादगार जीत दिलाई थी. उन्होंने इस मुकाबले में शानदार ब्ललेबाजी करते हुए 31 गेंदों पर नाबाद 66 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 5 छक्के निकले थे.

Topics