Cheteshwar Pujara: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. अब वे भारत या फिर घरेलू क्रिकेट में कभी भी खेलते हुए दिखाई नहीं देने वाले हैं. पुजारा भारत के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेले हैं.
पुजारा के संन्यास के मौके पर हम उनकी 5 ऐसी पारियां देखने वाले हैं, जो फैंस भी शायद ही कभी भूल सकते हैं. पुजारा ने एक बार 11 घंटे तक बल्लेबाजी की थी और भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में सीरीज हारने से बचाया था.
1. जोहान्सबर्ग में 153 रनों की नाबाद पारी
साल 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग टेस्ट में पुजारा ने अपनी बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया. भारत ने शुरुआत में ही 7 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे. स्थिति नाजुक थी, लेकिन पुजारा ने हार नहीं मानी. उन्होंने 153 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसके दम पर भारत ने पहली पारी में 307 रन बनाए. पुजारा की इस जुझारू पारी की वजह से भारत न केवल मैच में वापसी करने में सफल रहा, बल्कि जीत भी हासिल की.
2. रांची में 525 गेंदों की मैराथन पारी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 में रांची टेस्ट में पुजारा ने 11 घंटे तक बल्लेबाजी कर एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने 525 गेंदों का सामना करते हुए 202 रन बनाए, जिसमें 21 चौके और दो छक्के शामिल थे. उस समय भारतीय टीम भारी दबाव में थी, और सीरीज हारने का खतरा मंडरा रहा था. लेकिन पुजारा की इस धैर्यपूर्ण पारी ने न केवल मैच ड्रॉ कराया, बल्कि भारत को सीरीज में बनाए रखा.
3. एडिलेड में 123 रनों की शानदार पारी
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 2018 में एडिलेड टेस्ट में पुजारा ने एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित की. भारत ने शुरुआती दो विकेट जल्दी खो दिए थे, लेकिन पुजारा ने मोर्चा संभाला. उन्होंने 246 गेंदों का सामना करते हुए 123 रन बनाए. उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने पहली पारी में 250 रन बनाए और अंत में 31 रनों से यह मैच जीता. पुजारा की यह पारी भारत की जीत की नींव साबित हुई.
4. कोलंबो में 145 रनों की दमदार पारी
2015 में श्रीलंका दौरे पर कोलंबो टेस्ट में पुजारा ने एक बार फिर अपनी क्लास दिखाई. भारत ने पहली पारी में 119 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में पुजारा ने दीवार की तरह खड़े होकर 145 रनों की शानदार पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने 315 रन बनाए और अंत में 117 रनों से यह मैच जीता. पुजारा की यह पारी भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ साबित हुई.
5. गाले में 133 रनों की शतकीय पारी
2017 में श्रीलंका के खिलाफ गाले टेस्ट में पुजारा ने 133 रनों की शानदार पारी खेली. भारत ने उस समय 3 विकेट पर 280 रन बना लिए थे, और पुजारा ने अपनी शतकीय पारी से स्कोर को 600 रनों तक पहुंचाया. उन्होंने 232 गेंदों में 13 चौके लगाए. इस विशाल स्कोर के दम पर भारत ने यह मैच आसानी से जीत लिया. पुजारा की यह पारी उनकी तकनीक और धैर्य का शानदार नमूना थी.