AUS vs SA, Travis Head: साउथ अफ्रीका की टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले दोनों मैचों में जीत हासिल कर अफ्रीका ने अजेय बढ़त बना ली है. हालांकि, तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दमदार वापसी की है और उन्होंने पहले विकेट के लिए ही 200 से अधिक रनों की साझेदारी कर डाली है.
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने शतकीय पारी खेली और अफ्रीकी गेंदबाजों की खूब कुटाई की. हेड ने तीसरे मुकाबले में शतक लगाकर फॉर्म में वापसी की. बता दें कि पिछले कुछ समय से हेड अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे लेकिन इस मुकाबले में उन्होंने अपने बल्ले से हल्ला बोला और शतकीय पारी खेलते हुए प्रोटियाज की खूब खबर ली.
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच मैके में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में कंगारू टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले ब्ललेबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बैटिंग करने आए मार्श और हेड ने अपनी टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई और 200 से अधिक रनों की साझेदारी कर डाली.
हेड ने इस मुकाबले में 80 गेंदों पर ही अपना शतक पूरा कर लिया और उन्होंने फॉर्म में वापसी की. कंगारू बल्लेबाज ने इस दौरान 13 चौके और 3 छक्के के साथ अपनी तूफानी सेंचुरी पूरी की. हेड और मार्श ने मिलकर पहले विकेट के लिए 200 से अधिक रनों की साझेदारी की और अफ्रीकी गेंदबाजों की कुटाई जारी है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ हेड द्वारा लगाया गया शतक यह उनके वनडे करियर का 7वां शतक था. उन्होंने अब तक 76 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 17 अर्धशतक के साथ-साथ 7 शतक भी लगाए हैं.