नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के इतिहास में एक बड़ा ट्रेड किया है. राजस्थान रॉयल्स के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी और पूर्व कप्तान संजू सैमसन अब पीली जर्सी में नजर आएंगे.
15 नवंबर को हुए इस ट्रेड में संजू 18 करोड़ में CSK आए, जबकि रविंद्र जडेजा और सैम करन राजस्थान चले गए. जैसे ही संजू ने पहली बार CSK की येलो जर्सी पहनी उनके चेहरे पर अलग ही चमक दिखी. उन्होंने खुद एक वीडियो में अपने दिल की बात कही जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
संजू सैमसन ने CSK के ऑफिशियल हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में कहा, “मैं बहुत दिनों से इस पल का इंतजार कर रहा था. मैं हमेशा गहरे रंगों वाली जर्सी में खेलता रहा काला, नीला, भूरा. लेकिन जैसे ही पीली जर्सी पहनी, कुछ अलग ही लगा. अंदर से पॉजिटिव एनर्जी आई खुशी हुई और ऐसा महसूस हुआ कि मैं चैंपियन बन गया हूं.”
उनकी आंखों में चमक और मुस्कान साफ बता रही थी कि यह सिर्फ जर्सी बदलना नहीं है बल्कि एक नया सपना शुरू हो रहा है. बता दें कि आईपीएल 2025 के दौरान ही संजू और राजस्थान के बीच अनबन की खबरें सामने आई थी और इसके बाद से ही सैमसन के राजस्थान को छोड़ने की खबरें सामने आईं थीं.
"Felt like a champion.” – Sanju
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) November 19, 2025
In Yellove, the spirit chooses you 💛 #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/Eh4S0G5Am9
संजू सैमसन साल 2013 से राजस्थान रॉयल्स के साथ थे. 11 साल तक वो फ्रेंचाइजी का चेहरा रहे. इस दौरान उन्होंने 4000 से ज्यादा रन बनाए, 2022 में टीम को फाइनल तक पहुंचाया और 2024 में तो अपना बेस्ट सीजन खेला, जिसमें 531 रन बनाए.
राजस्थान के लिए वह सिर्फ खिलाड़ी नहीं परिवार का हिस्सा थे. अब वह परिवार छोड़कर एक नई फैमिली में आए हैं जो पांच बार चैंपियन रह चुकी है.
चेन्नई सुपर किंग्स का मतलब सिर्फ टीम नहीं एक विरासत है. महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा जैसे दिग्गजों ने यहां इतिहास रचा है. अब संजू सैमसन भी इसी गौरवशाली लिस्ट में अपना नाम जुड़वा रहे हैं. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी, शानदार विकेटकीपिंग और कप्तानी का अनुभव CSK के ड्रेसिंग रूम को नई ताकत देगा.