Prabath Jayasuriya: डरबन में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच चल रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंकाई स्पिनर प्रभात जयसूर्या ने बड़ा कारनामा कर दिखाया. जयसूर्या ने टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ 17 मैचों में 100 विकेट पूरे कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. वो श्रीलंका के लिए टेस्ट में सबसे तेज 100 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. प्रभात ने इस मामले में अपने देश के दिलरुआन परेरा का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिसमें उन्होंने 25 टेस्ट में अपने 100 विकेट पूरे किए थे.
Prabath Jayasuriya became the joint second fastest to 100 Test wickets 🔥
George Alfred Lohmann (ENG) - 16 matches
Charlie Turner (AUS) - 17 matches
Sydney Barnes (AUS) - 17 matches
Prabath Jayasuriya (SL) - 17 matches*
Clarence Grimmett (AUS) - 17 matches
Yasir Shah (PAK) - 17… pic.twitter.com/XE5RWeYmPp— Cricket.com (@weRcricket) November 28, 2024
ऐसा करने वाले तीसरे स्पिनर बने
प्रभात जयसूर्या टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इतने कम मैचों में सबसे तेजी के साथ 100 विकेट लेने वाले तीसरे स्पिनर भी बन गए हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के क्लेरी ग्रीमेट और फिर पाकिस्तानी स्पिनर यासिर शाह 17 टेस्ट में 100 विकेट पूरे करने में सफल रहे थे.
टोनी डी जॉर्जी का विकेट लेकर रचा इतिहास
प्रभात जयसूर्या मौजूदा समय में श्रीलंकाई टेस्ट में प्रमुख स्पिनर हैं. उन्होंने डरबन टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका टीम की दूसरी पारी में टोनी डी जॉर्जी का विकेट लेकर टेस्ट में 100 विकेट पूरे किए. इसके लिए 32 पारियां लगीं.
भारत के लिए सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट
भारत के रविचंद्रन अश्विन ने 18 टेस्ट मैचों में 100 विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की थी, जो भारतीय क्रिकेट में अब तक का सबसे तेज रिकॉर्ड है.
सबसे कम टेस्ट में 100 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज
मैच का हाल
अगर डरबन टेस्ट की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 191 रन बनाकर श्रीलंका को पहली इनिंग में महज 42 रनों पर समेट दिया. फिर दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 132 रन भी बना लिए. अब तक प्रभात ने पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में भी इतने ही विकेट लिए हैं.