menu-icon
India Daily

17 मैचों में 100 विकेट...33 साल के स्पिनर ने श्रीलंका के लिए रच दिया इतिहास

SA vs SL: इन दिनों डरबन में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चल रहा है. इस मैच की दूसरी पारी में 33 साल के श्रीलंकाई स्पिनर प्रभात जयसूर्या गेंद से बड़ा कमाल कर दिखाया है.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Prabath Jayasuriya
Courtesy: Teitter

Prabath Jayasuriya: डरबन में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच चल रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंकाई स्पिनर प्रभात जयसूर्या ने बड़ा कारनामा कर दिखाया. जयसूर्या ने टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ 17 मैचों में 100 विकेट पूरे कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. वो श्रीलंका के लिए टेस्ट में सबसे तेज 100 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. प्रभात ने इस मामले में अपने देश के दिलरुआन परेरा का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिसमें उन्होंने 25 टेस्ट में अपने 100 विकेट पूरे किए थे.



ऐसा करने वाले तीसरे स्पिनर बने

प्रभात जयसूर्या टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इतने कम मैचों में सबसे तेजी के साथ 100 विकेट लेने वाले तीसरे स्पिनर भी बन गए हैं.  इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के क्लेरी ग्रीमेट और फिर पाकिस्तानी स्पिनर यासिर शाह 17 टेस्ट में 100 विकेट पूरे करने में सफल रहे थे.
 
टोनी डी जॉर्जी का विकेट लेकर रचा इतिहास

प्रभात जयसूर्या मौजूदा समय में श्रीलंकाई टेस्ट में प्रमुख स्पिनर हैं. उन्होंने डरबन टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका टीम की दूसरी पारी में टोनी डी जॉर्जी का विकेट लेकर टेस्ट में 100 विकेट पूरे किए. इसके लिए 32 पारियां लगीं.

भारत के लिए सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट

भारत के रविचंद्रन अश्विन ने 18 टेस्ट मैचों में 100 विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की थी, जो भारतीय क्रिकेट में अब तक का सबसे तेज रिकॉर्ड है.

सबसे कम टेस्ट में 100 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज

  1. जॉर्ज लोहमन – 16 टेस्ट (इंग्लैंड)
  2. क्लेरी टर्नर – 17 टेस्ट (ऑस्ट्रेलिया)
  3. सिडनी बार्न्स – 17 टेस्ट (ऑस्ट्रेलिया)
  4. क्लेरी ग्रिमेट – 17 टेस्ट (ऑस्ट्रेलिया)
  5. यासिर शाह – 17 टेस्ट (पाकिस्तान)
  6. प्रभात जयसूर्या – 17 टेस्ट (श्रीलंका)

मैच का हाल

अगर डरबन टेस्ट की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 191 रन बनाकर श्रीलंका को पहली इनिंग में महज 42 रनों पर समेट दिया. फिर दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 132 रन भी बना लिए. अब तक प्रभात ने पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में भी इतने ही विकेट लिए हैं.


Icon News Hub