Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर विवाद शुरू हो गया है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने इस मैच के आयोजन पर कड़ा ऐतराज जताया है. एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने घोषणा की है कि 9 से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा.
तिवारी का मानना है कि मौजूदा हालात में यह मैच नहीं होना चाहिए. उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ भारत का खेलना पसंद नहीं आ रहा है और इसके लिए तिवारी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बयान भी याद दिलाया है.
मनोज तिवारी ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा, "मैं इस मैच के खिलाफ हूं. भारत-पाकिस्तान का मुकाबला नहीं होना चाहिए. खासकर पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, जिसमें मासूम लोगों की जान गई है. इसके बाद ऑपरेशन सिंदूर भी चल रहा है."
तिवारी ने मौजूदा हालात को देखते हुए भारत-पाकिस्तान मैच के आयोजन पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, "जब स्थिति इतनी गंभीर है, तो हम भारत-पाकिस्तान मैच के बारे में कैसे सोच सकते हैं? मेरा मानना है कि इस फैसले पर फिर से विचार करना चाहिए. ऐसे माहौल में यह मुकाबला नहीं खेला जाना चाहिए." तिवारी ने बीसीसीआई से इस मुकाबले को रद्द करने की मांग की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में लोकसभा में पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि अगर पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ कोई भी गलत हरकत करने की कोशिश की, तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा. पीएम ने यह भी बताया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है. इस बयान का जिक्र करते हुए तिवारी ने सवाल उठाया, "जब हमारे प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि ऑपरेशन सिंदूर चल रहा है, तो फिर पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच कैसे खेला जा सकता है?"