ENG vs IND, Shubman Gill: इंग्लैंड के खिलाफ 2025 टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है. चार टेस्ट मैचों में 722 रन बनाकर वह इस सीरीज के सबसे शानदार बल्लेबाज बन गए हैं. अब, 31 जुलाई से शुरू होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट में सभी की नजर गिल पर टिकी है, क्योंकि वह सुनील गावस्कर के 54 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने की कगार पर हैं.
शुभमन गिल ने इस सीरीज में 90.25 की औसत से 722 रन बनाए हैं. उनका सबसे यादगार प्रदर्शन एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट में आया, जहां उन्होंने पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाए. यह उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर था. इसके साथ ही वह विदेशी धरती पर टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए.
चौथे टेस्ट में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में गिल ने एक बार फिर अपनी क्लास दिखाई. केएल राहुल के साथ मिलकर उन्होंने दो सत्रों से ज्यादा समय तक बल्लेबाजी की और भारत को हार से बचाया. गिल का 103 रनों का शतक इस मैच में निर्णायक रहा, जिसने उनकी दबाव में खेलने की क्षमता को साबित किया.
सुनील गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में 774 रन बनाए थे, जो अब तक किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा एक सीरीज में बनाए गए सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है. उनकी औसत उस सीरीज में 154.80 थी. गिल को इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए पांचवें टेस्ट में सिर्फ 53 रनों की जरूरत है. अगर वह ऐसा कर लेते हैं, तो वह किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.
गिल के पास एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने 2019 की एशेज सीरीज में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए चार टेस्ट में 774 रन बनाए थे, जिसमें तीन शतक और तीन अर्धशतक शामिल थे. गिल, जो इस सीरीज में नंबर-4 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, अगर 53 रन और बना लेते हैं, तो वह इस रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लेंगे.