menu-icon
India Daily
share--v1

श्रीसंत ने किया धोनी के साथ अपने मतभेद का खुलासा, क्या अभी भी जारी है दोनों के रिश्तों में उतार-चढ़ाव?

Sreesanth and MS Dhoni Differences: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत ने अपने और महेंद्र सिंह धोनी के बीच के मतभेदों को साझा किया है. उन्होंने बताया कि उन्हें धोनी से वो सपोर्ट नहीं मिला जिसकी उन्हें उम्मीद थी. लेकिन वे धोनी को 2011 का वर्ल्ड कप जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सराहते हैं. उन्होंने कहा कि 2011 का वर्ल्ड कप पूरी टीम के प्रयास का परिणाम था.

auth-image
Antriksh Singh
श्रीसंत ने किया धोनी के साथ अपने मतभेद का खुलासा, क्या अभी भी जारी है दोनों के रिश्तों में उतार-चढ़ाव?

Sreesanth and MS Dhoni: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत धोनी को एक बड़ा कप्तान मानते हैं. एक ऐसा कप्तान जिनकी महानता के तले भारत ने 2011 का वर्ल्ड कप जीता. लेकिन इस केरल एक्सप्रेस के लिए धोनी के साथ रिश्ते हमेशा के लिए सीधे-सपाट नहीं थे. उनके और धोनी के बीच कुछ भिन्नता भी थी जिसका खुलासा खुद श्रीसंत ने किया है.

धोनी से तब वो सपोर्ट ना मिल सका!

श्रीसंत को लगता है कि उनको धोनी से वो सपोर्ट नहीं मिला जिसकी उन्हें उम्मीद थी. हालांकि श्रीसंत ये समझते हैं कि भारत के क्रिकेट कप्तान के तौर को कोई ना कोई मुश्किल फैसले लेने ही पड़ते. ये सब टीम की बेहतरी के लिए था.

उन्होंने कहा, मेरे धोनी के साथ कुछ मतभेद जरूर थे. लेकिन अब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो समझ पाता हूं कि माही टीम को लेकर जो सोच रहे थे उसमें वे ठीक थी. वे टीम के बारे में सोच रहे थे.

वर्ल्ड कप 2011 किसी एक खिलाड़ी के दम पर नहीं जीता

श्रीसंत को यह भी लगता है कि भारत ने 2011 का वर्ल्ड कप इसलिए जीता क्योंकि सभी एकजुट होकर खेले. किसी एक व्यक्तिगत खिलाड़ी के दम पर ये कप जीतना संभव नहीं था.

उन्होंने कहा, हम सिर्फ 203 लोगों की बातें क्यों करते हैं? भारत ने प्रत्येक के प्रयास के दम पर वर्ल्ड कप जीता था. धोनी को लाइमलाइट कभी पसंद नहीं थी और उन्होंने नई खिलाड़ी को ट्रॉफी देने का चलन शुरू किया था.

गंभीर के बयान पर भी प्रतिक्रिया दे चुके हैं श्रीसंत

भारतीय क्रिकेट टीम अपने तीसरे वनडे वर्ल्ड कप के लिए मैदान पर है. उनको पहले मैच में 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है. भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है जिसका आगाज आज मोहाली में है.

इसी बीच श्रीसंत ने धोनी के बारे में गौतम गंभीर के ख्याल पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी थी. यहां नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पूरा मामला जान सकते हैं-

धोनी पर गंभीर के बयान से श्रीसंत ने जताई असहमति, बोले- माही ने नहीं किया था अपने बैटिंग ऑर्डर का त्याग