menu-icon
India Daily

सिराज और बुमराह में भेदभाव करती है BCCI! पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने जमकर साधा निशाना

Mohammed Siraj: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पांचों मुकाबलों में खेलते हुए नजर आए. ऐसे में सिराज को अब बुमराह की तरह आराम देने की बात कही जा रही है.

Mohammed Siraj Jasprit Bumrah
Courtesy: Social Media

Mohammed Siraj: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पर मोहम्मद सिराज के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि BCCI को सिराज के वर्कलोड को उसी तरह प्रबंधित करना चाहिए, जैसे वह जसप्रीत बुमराह के लिए करता है.

ओवल टेस्ट में सिराज के शानदार प्रदर्शन के बाद, जहां उन्होंने 9 विकेट लिए, जिसमें दूसरी पारी में पांच विकेट शामिल थे. ऐसे में भारत के पूर्व गेंदबाद आरपी सिंह ने सिराज को भी आराम देने की मांग की. सिराज की मेहनत ने भारत को 6 रनों से रोमांचक जीत दिलाई. 

मोहम्मद सिराज का वर्कलोड बना चिंता का विषय

आरपी सिंह ने पीटीआई-भाषा को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "सिराज के वर्कलोड को प्रबंधित करना बहुत जरूरी है ताकि भविष्य में उन्हें चोट से बचाया जा सके." सिराज ने पांच टेस्ट मैचों में 185.3 ओवर फेंके और कुल 23 विकेट लिए. दूसरी ओर, बुमराह को सीरीज में केवल तीन मैचों में खिलाया गया. सिंह ने सवाल उठाया कि BCCI सिराज के साथ वही सावधानी क्यों नहीं बरत रहा, जो वह बुमराह के लिए बरतता है.

बुमराह की तरह सिराज भी हैं खास

सिंह ने बताया कि बुमराह का सही वर्कलोड प्रबंधन ही उनकी सफलता का राज है. उन्होंने कहा, "बुमराह ने वनडे और टी20 विश्व कप में शानदार गेंदबाजी की क्योंकि उनका वर्कलोड सही तरीके से प्रबंधित किया गया था. सिराज भी उसी स्तर के गेंदबाज हैं. उनकी चोट से बचाने के लिए हमें जल्द से जल्द उनके वर्कलोड पर ध्यान देना होगा." सिंह का मानना है कि सिराज को भी बुमराह की तरह विशेष ध्यान देना जरूरी है.

सिराज और बुमराह की जोड़ी है खास

सिंह ने सिराज और बुमराह की जोड़ी की तारीफ करते हुए कहा कि ये दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं. उन्होंने कहा, "जैसे बल्लेबाजों को साझेदारी की जरूरत होती है, वैसे ही गेंदबाज भी जोड़ी में बेहतर प्रदर्शन करते हैं. बुमराह का अनोखा एक्शन बल्लेबाजों को परेशान करता है, और सिराज अपने छोर से दबाव बनाते हैं."

जब बुमराह टीम में नहीं होते, तो सिराज भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज की भूमिका बखूबी निभाते हैं. उनकी यह जोड़ी टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन कर रही है.