menu-icon
India Daily

रोहित शर्मा से वनडे कप्तानी लेने को तैयार शुभमन गिल! पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने किया हैरान करने वाला दावा

Rohit Sharma: भारत के पूर्व क्रिकेटर ने दावा किया है कि शुभमन गिल वनडे की कप्तानी रोहित शर्मा से लेने के लिए तैयार हैं. गिल ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था.

Rohit Sharma Virat Kohli
Courtesy: Social Media

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट में मौजूदा समय में तीनों फॉर्मेट के अलग-अलग कप्तान हैं. टेस्ट की कप्तानी शुभमन गिल के हाथों में है, जबकि वनडे में रोहित शर्मा कप्तान हैं. इसके अलावा टी20 में भारत की सूर्यकुमार यादव कप्तानी करते हुए दिखाई देते हैं. ऐसे में अब लगातार ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि रोहित को वनडे की कप्तानी से भी हटाया जा सकता है.

इसी बीच भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने एक बड़ा दावा किया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. बता दें कि रोहित ने टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था और वनडे में खेलना जारी रखने का फैसला किया था. हालांकि, उनकी उम्र को देखते हुए अब उन्हें कप्तानी से हटाने को लेकर विचार किया जा रहा है और कैफ ने इसी बीच बड़ा बयान दिया है.

मोहम्मद कैफ ने किया बड़ा दावा

कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "शुभमन गिल ने बहुत ही शांत और धैर्य के साथ इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी की. गिल को भारत की वनडे टीम की भी कप्तानी मिलेगी क्योंकि इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि रोहित शर्मा कब तक भारत के कप्तान बने रहेंगे. गिल ने टेस्ट कप्तान के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया है और बल्ले के साथ रन बनाए हैं और मुझे लगता है कि गिल कप्तानी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं."

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने आगे कहा, "कप्तान के तौर पर शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सभी मौके भुनाए. भारत का उन्हें जब कप्तान बनाया गया, तो उस वक्त सवाल खड़े हो रहे थे कि टेस्ट रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. उन्होंने एक युवा टीम के साथ और दबाव में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया."

वनडे के भविष्य पर होगी चर्चा

बता दें कि हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) उनके वनडे भविष्य को लेकर चर्चा करने वाली है.