menu-icon
India Daily

ENG vs IND: गौतम गंभीर से सहमत नहीं हैं हैरी ब्रूक, टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद दिखाई अपनी नाराजगी

Harry Brook: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के हैरी ब्रूक को गौतम गंभीर ने प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना था. ऐसे में अब खुद ब्रूक गंभीर से असहमत दिखाई दिए हैं और इसका असली हकदार उन्होंने जो रूट को बताया है.

Harry Brook
Courtesy: Social Media

Harry Brook: इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' पुरस्कार मिलने पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. ब्रूक का मानना है कि यह अवॉर्ड उनके साथी जो रूट को मिलना चाहिए था. उन्होंने सीरीज में लगातार शानदार प्रदर्शन किया. भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने ब्रूक को इस पुरस्कार के लिए चुना था, जिससे वह हैरान और असहमत नजर आए.

हैरी ब्रूक ने बीबीसी स्पोर्ट से बात करते हुए कहा, "मैंने जो रूट जितने रन नहीं बनाए. मुझे लगता है कि उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' या 'प्लेयर ऑफ द समर' का पुरस्कार मिलना चाहिए था. वह कई सालों से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं." सीरीज में ब्रूक ने पांच मैचों (नौ पारियों) में 53.44 की औसत से 481 रन बनाए, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल थे. तो वहीं जो रूट ने 9 पारियों में 67.12 की औसत से 537 रन बनाए. इस दौरान दिग्गज इंग्लिश खिलाड़ी के बल्ले से 3 शतक और एक अर्धशतक निकला.

पांचवें टेस्ट में चूक गए ब्रूक

पांचवें टेस्ट में ब्रूक ने 98 गेंदों में 111 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके. इंग्लैंड को जीत के लिए 73 रनों की जरूरत थी, लेकिन ब्रूक के आउट होने के बाद टीम 367 रनों पर ढेर हो गई. टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 6 रनों से अपने नाम किया.

इसी के साथ सीरीज 2-2 की बराबरी खत्म हुई. ब्रूक ने अपनी रणनीति के बारे में बताया, "मैं उस समय बहुत आत्मविश्वास में था. अगर मैं अगले कुछ ओवरों में 30 रन और बना लेता, तो खेल खत्म हो जाता. मैं हमेशा खेल को आगे ले जाने और विपक्षी टीम पर दबाव बनाने की कोशिश करता हूं. मुझे दुख है कि मैं अंत तक नहीं टिक सका."

हार का दर्द और भविष्य की चुनौती

ब्रूक ने कहा कि वह इस हार से काफी निराश हैं, लेकिन वह खुश हैं कि उन्होंने सीरीज में कई मैचों में योगदान दिया. उन्होंने कहा, "मैंने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया लेकिन कल मैं वह मैच जिता सकता था. यह मेरे लिए बहुत निराशाजनक है. हालांकि, जितना भी हो सके मैं अपनी टीम के लिए योगदान देना चाहता हूं."