Sanju Samson: आईपीएल की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स को लेकर पिछले कुछ समय से काफी चर्चा हो रही है. बता दें कि आईपीएल 2025 के बाद से ही इस बात की चर्चा होने लगी थी कि कप्तान संजू सैमसन टीम को छोड़ सकते हैं और किसी अन्य टीम में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, अब इसको लेकर फ्रेंचाइजी की तरफ से बड़ी जानकारी दी गई है.
बता दें कि सैमसन की कप्तानी में राजस्थान की टीम आखिरी बार साल 2022 में फाइनल मुकाबला खेला था. इसके बाद से टीम कभी भी प्लेऑफ में नहीं पहुंची और ऐसे में उनके टीम से बाहर होने की संभावना जताई जा रही थी. हालांकि, अब इसको लेकर फ्रेंचाइजी कंफर्म किया है और बताया गया है कि सैमसन को किसी भी खिलाड़ी के साथ ट्रेड नहीं किया जाएगा.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान के एक अधिकारी ने बात करते हुए बताया कि संजू सैमसन का किसी भी खिलाड़ी के साथ ट्रेड नहीं होने वाला है. वे राजस्थान की टीम का हिस्सा हैं और वे टीम की कप्तानी करते हुए भी दिखाई देने वाले हैं." बता दें कि पिछले कुछ समय से लगातार खबरें सामने आ रही थीं कि सैमसन राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ सकते हैं.
हालांकि, अब इन खबरों को फ्रेंचाइजी ने खंडन किया है और वे राजस्थान के लिए ही खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. बता दें कि सैमसन ने टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन टीम को प्लेऑफ में नहीं पहुंचा सके हैं. ऐसे में आईपीएल 2026 में संजू के लिए यह बड़ी जिम्मेदारी होगी.
सैमसन ने आईपीएल में ही नहीं बल्कि भारत के लिए टी20 क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और ऐसे में वे एशिया कप में एक्शन में दिखाई देने वाले हैं. इससे पहले वे टी20 क्रिकेट में भारत के लिए लगातार 2 शतक लगाए थे और वे एशिया कप में भी भारत के लिए ओपनिंग करते हुए नजर आने वाले हैं.