menu-icon
India Daily

ईडन गार्डन्स बनेगा रिवर्स स्विंग का अखाड़ा! गिल का अभ्यास सत्र, गंभीर की रणनीति और काली मिट्टी का खेल

ईडन गार्डन्स की पिच पर अच्छी उछाल रहने की संभावना है. मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा पिच धीमी होती जाएगी.

Gyanendra Sharma
ईडन गार्डन्स बनेगा रिवर्स स्विंग का अखाड़ा! गिल का अभ्यास सत्र, गंभीर की रणनीति और काली मिट्टी का खेल
Courtesy: Photo-Social Media X

कोलकाता: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से टेस्ट सीरीज का पहला मैच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.  इस मैच से पहले पिच को लेकर चर्चा है. यहां की काली मिट्टी की पिच और ठंडी हवाओं की मदद सी रिवर्स स्विंग कराना आसान हो जाता है. 

ईडन गार्डन्स की पिच पर अच्छी उछाल रहने की संभावना है. मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा पिच धीमी होती जाएगी.  कुछ ही दिन पहले ही सतह से लगभग सारी ‘लाइव ग्रास’ हटा दी गई है और मैच शुरू होने तक सिर्फ 1-2 मिलीमीटर घास बचे रहने की उम्मीद है. ऐसे में गेंदबाज के पास रिवर्स स्विंग कराने का ऑपशन होगा. 

काली मिट्टी और मौसम का खेल

गेंदबाजों के पक्ष में मौसम भी होगा. सुबह और शाम में यहां मौसम ठंडा हो जाता है. पहले घंटे की नमी और आखिरी सेशन में ठंड़ी हवा गेंद में हरकत लाएगी. लेटरल मूवमेंट भी देखने को मिलेगा. ईडन का आउटफील्ड भले ही सबसे तेज माने जाने वाले में है, काली मिट्टी के कारण गेंद बिजली की रफ्तार से बाउंड्री तक जाती है. लेकिन धीरे-धीरे पिच धीमी होगी और यहां से बल्लेबाजों का टेस्ट शुरू होगा.

कप्तान शुभमन गिल ने नेट्स में जमकर बल्लेबाजी की. वनडे और टी20 खराब फॉर्म के बाद अब उनका ध्यान रेड बॉल क्रिकेट पर है.  अभ्यास से पहले गौतम गंभीर और सितांशु कोटक ने उनके साथ लंबी चर्चा की. गिल के साथ रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने भी नेट्स में पसीना बहाया. 

गिल ने शुरुआत रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की स्पिन से की, फिर जसप्रीत बुमराह, नीतीश रेड्डी और स्थानीय तेज गेंदबाजों का सामना किया. पूर्व दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज और वर्तमान गेंदबाजी कोच मॉर्ने मॉर्केल ने भी खुद गेंदबाजी की और गिल की तकनीक की परख ली. बाद में गिल ने सेंट्रल विकेट पर 30 मिनट तक थ्रोडाउन लेकर अभ्यास पूरा किया.

यशस्वी और साई का आत्मविश्वास भरा अभ्यास

यशस्वी जायसवाल ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में 67 और 156 रन की पारियों से शानदार फॉर्म में वापसी की है. नेट्स में उनके स्ट्रोक उसी आत्मविश्वास को दर्शा रहे थे. वहीं, तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे साई सुदर्शन ने भी लंबा अभ्यास किया. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में अर्धशतक जमाने के बावजूद उनकी जगह अभी भी पूरी तरह सुरक्षित नहीं है, लेकिन टीम प्रबंधन उनके प्रदर्शन पर भरोसा बनाए हुए है.