menu-icon
India Daily

RCB के ड्रेसिंग रूम में घुस गए धोनी, कप उठाया और मांग दी चाय, Viral Video

आईपीएल के सबसे बड़े मुकाबले RCB vs CSK से पहले एमएस धोनी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ड्रेसिंग रूम में चाय पीते नजर आए.

auth-image
Edited By: India Daily Live
MSD

आईपीएल 2024 का लीग स्टेज अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है. प्लेऑफ के लिए तीन टीमें केकेआर, आरआर और एसआरएच ने क्वालिफाई कर लिया है. एक स्पाट बचा है और दो टीम के बीच इसके लिए लड़ाई होनी है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 18 मई को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में करो या मरो के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ने के लिए तैयार है. दोनों टीमें अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में हैं और उनके बीच का मैच दोनों के भाग्य का फैसला करने वाला है. इस बीच धोनी फिर से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. उन्होंने अपने अंदाज से फिर से फैंस का दिल जीत लिया है. 

आरसीबी के ड्रेसिंग रूम में माही

एमएस धोनी आरसीबी के ड्रेसिंग रूम के अंदर नजर आए. धोनी हाथ में कप लिए आरसीबी कैंप के साथ दिखे. दरअसल आरसीबी के स्टाफ चाय पार्टी कर रहे थे, तभी धोनी भी कप लेकर वहां आ गए और चाय पी. धोनी के इल अंदाज को देखकर उनके फैंस खुश नजर आए.  प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए आरसीबी को न केवल सीएसके को हराना होगा, बल्कि 20 रन के अंतर या 11 गेंद शेष रहते मैच जीतना होगा. 

धोनी का ये आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है. इसलिए उनके फैंस थाला को खेलते देखने के लिए बेताब होंगे. आरीसीबी के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में धोनी का रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने 9 मैचों में 276 रन बनाए हैं. उकास औसत 126.33 का रहा है और स्ट्राइक रेट 184.31 का रहा है. 

RCB के लिए करो या मरो वाला मैच

सीएसके के लिए अगर आरसीबी जीत का अंतर बनाए रखने में विफल रहती है तो वे हार के बावजूद एक स्थान सुरक्षित कर सकते हैं. गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बाद आईपीएल 2024 प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बन गई. गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच मैच में टॉस भी नहीं हो सका. बारिश के कारण बेनतीजा मैच से SRH को फायदा हुआ, वहीं पहले से बाहर हो चुकी गुजरात टाइटंस का सफर समाप्त हो गया.