menu-icon
India Daily
share--v1

'औरतों की कमाई के चक्कर में हो रहे तलाक...', सईद अनवर के वीडियो ने मचा दिया हंगामा

Saeed Anwar: अपनी शानदार बैटिंग के लिए पहचाने जाने वाले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सईद अनवर महिलाओं पर दिए अपने विवादित बयान पर घिर गए हैं.

auth-image
India Daily Live
Saeed Anwar

Saeed Anwar: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज सईद अनवर अपने एक बेतुके बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं. पाकिस्तान में बढ़ रहे तलाक के मामलों में अफसोस जातते हुए अनवर कुछ ऐसा बोल गए, जिससे पूरी दुनिया में उनकी फजीहत हो रही है. उनके विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. आखिर क्या है ये बयान और क्यों अनवर विवादों में घिर गए हैं, पढ़िए..

दरअसल, क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सईद अनवर इस्लाम का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. वे किसी एक सभा को संबोधित कर रहे थे, जहां उन्होंने तलाक की बढ़ती वजह के पीछे नौकरी करने वाली औरतों को जिम्मेदार ठहराया. अनवर के अनुसार, कामकाजी महिलाओं की वजह से ही पाकिस्तान में घर बर्बाद हो रहे हैं और वहां तलाक के मामले तेजी से बढ़े हैं.

आखिर क्या बोले सईद अनवर?

सईद अनवर वायरल हो रहे वीडियो में कहा 'जब से महिलाओं ने पाकिस्तान में काम करना शुरू किया है, पिछले 3 साल में तलाक की दर 30 फीसदी बढ़ गई है, पत्नियां कहती हैं, भाड़ में जाए तुम, मैं खुद कमा सकती हूं. मैं अपने दम पर घर चला सकती हूं, ये पूरा गेम प्लान है. जब तक आपको मार्गदर्शन नहीं मिलेगा, आप इस गेम प्लान को नहीं समझ पाएंगे'.

पूरी दूनिया में यही पैटर्न- सईद अनवर

सईद अनवर ने कहा उन्होंने दुनिया भर में एक समान पैटर्न देखा है और महिलाओं की नौकरी में प्रवेश के कारण परिवारों को परेशानी हो रही है. अनवर वीडियो में आगे कहते हैं कि 'मैंने दुनिया की यात्रा की है, मैं अभी ऑस्ट्रेलिया, यूरोप से लौट रहा हूं. वहां युवा पीड़ित हैं, परिवार बुरी स्थिति में हैं. कपल्स लड़ रहे हैं, हालात इतने खराब हैं कि उन्हें पैसे के लिए अपनी महिलाओं से काम कराना पड़ता है.'

यूजर्स ने लगाई क्लास

सईद अनवर के वीडियो पर यूजर्स ने उनकी जमकर क्लास लगाई है. एक यूजर ने लिखा 'उनकी मानसिकता नहीं बदल सकते,  दयनीय, हालांकि वह अपने युग में एक महान खिलाड़ी थे' एक दूसरे यूजर ने लिखा 'वे 1924 में जी रहे हैं, 2024 में नहीं'.

कौन हैं सईद अनवर

सईद अनवर पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर रहे हैं. वो ओपनिंग बल्लेबाज थे, जिन्हें आउट करना मुश्किल होता है. इस दिग्गज ने 1989 से 2003 तक पाकिस्तान टीम के लिए क्रिकेट खेला, इस दौरान कुल 302 मैचों में 12876 रन बनाए. उनका हाई स्कोर 194 रहा. अनवर ने 41.00 की औसत से 31 शतक और 68 फिफ्टी जमाई थीं. 

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!