menu-icon
India Daily

बुमराह-गिल ने पास किया यो-यो टेस्ट, रोहित शर्मा को लेकर भी बड़ी अपडेट आई सामने

Rohit Sharma Fitness Test: भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा हाल ही में BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस टेस्ट देने के लिए पहुंचे थे. हालांकि, ऐसे में अब इसको लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है.

Rohit Sharma
Courtesy: Social Media

Rohit Sharma Fitness Test: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने हाल ही में बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में प्री-सीजन फिटनेस टेस्ट पास किया है. इस टेस्ट में टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने भी हिस्सा लिया और इसे सफलतापूर्वक पूरा किया. इसके अलावा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अन्य खिलाड़ियों ने भी फिटनेस टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया. 

शुभमन गिल को हाल ही में बुखार के कारण दलीप ट्रॉफी से बाहर होना पड़ा था. हालांकि, अब वे स्वस्थ हो चुके हैं और उन्होंने भी यो-यो टेस्ट पास कर लिया है. 25 वर्षीय स्टार बल्लेबाज को टी20 एशिया कप के लिए भारत का उप-कप्तान बनाया गया है. 

शुभमन गिल के साथ जसप्रीत बुमराह ने भी पास किया टेस्ट

गिल जल्द ही 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए दुबई रवाना होंगे. उनके साथ जसप्रीत बुमराह और जितेश शर्मा ने भी फिटनेस टेस्ट के सभी मापदंडों को पूरा किया. इसके अलावा, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल, वाशिंगटन सुंदर और शार्दूल ठाकुर ने भी बिना किसी परेशानी के फिटनेस टेस्ट पास किया. टेस्ट में यो-यो टेस्ट के साथ-साथ DXA स्कैन भी किया गया, जो हड्डियों की मजबूती को मापने का एक आसान तरीका है.

रोहित शर्मा की नई योजना

समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा ने भी फिटनेस टेस्ट में हिस्सा लिया और इसे पास किया. फिलहाल उनके पास कोई तत्काल टूर्नामेंट नहीं है लेकिन खबर है कि वह नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए तैयारी कर सकते हैं.

इसके पहले वह 30 सितंबर, 3 अक्टूबर और 5 अक्टूबर को कानपुर में इंडिया A और ऑस्ट्रेलिया A के बीच होने वाले तीन वनडे मैचों में हिस्सा ले सकते हैं. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है. रोहित अगले कुछ दिनों तक बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ट्रेनिंग जारी रख सकते हैं.

एशिया कप और दलीप ट्रॉफी के लिए खिलाड़ी तैयार

एशिया कप की टीम में शामिल अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और रियान पराग (स्टैंडबाय) ने हाल ही में दलीप ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में हिस्सा लिया था. इसलिए, उनके लिए अलग से फिटनेस टेस्ट की जरूरत नहीं पड़ी. वहीं, स्टैंडबाय खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल और वाशिंगटन सुंदर भी फिटनेस टेस्ट में पास हो चुके हैं.