menu-icon
India Daily

DPL 2025: नितीश राणा ने तूफानी बल्लेबाजी कर पलटा मैच, वेस्ट दिल्ली को फाइनल में दिलाई जीत

DPL 2025, Nitish Rana: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल मुकाबले में नितीश राणा की कप्तानी वाली सेंट्रल दिल्ली लॉयंस ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में कप्तान राणा ने तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई.

mishra
DPL 2025: नितीश राणा ने तूफानी बल्लेबाजी कर पलटा मैच, वेस्ट दिल्ली को फाइनल में दिलाई जीत
Courtesy: Social Media

DPL 2025, Nitish Rana: दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 का खिताब वेस्ट दिल्ली लायंस ने शानदार अंदाज में अपने नाम किया. रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए फाइनल में कप्तान नितीश राणा ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी का जादू दिखाया. उनकी नाबाद 79 रनों की पारी ने वेस्ट दिल्ली को सेंट्रल दिल्ली किंग्स के खिलाफ छह विकेट से जीत दिलाई.

174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सेंट्रल दिल्ली के गेंदबाजों सिमरजीत सिंह और अरुण पुंडीर ने शुरुआती ओवरों में ही तीन विकेट चटकाकर लायंस को 48/3 की मुश्किल स्थिति में ला दिया. फाइनल का दबाव साफ दिख रहा था लेकिन कप्तान नितीश राणा ने हार नहीं मानी. मयंक गुस्सैन के साथ मिलकर राणा ने 42 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला.

नितीश राणा और ऋतिक शौकीन की जोड़ी ने रच डाला इतिहास

ऋतिक शौकीन ने 27 गेंदों पर नाबाद 42 रनों की शांत लेकिन मजबूत पारी खेली. दूसरी ओर नितीश राणा ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों की जमकर खबर ली. उनकी नाबाद 79 रनों की पारी में कई शानदार शॉट्स शामिल थे, जिन्होंने सेंट्रल दिल्ली के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया. दोनों की अटूट साझेदारी ने वेस्ट दिल्ली को न केवल जीत दिलाई बल्कि फाइनल में एकतरफा अंदाज में खिताब पर कब्जा जमाया.

सेंट्रल दिल्ली की बल्लेबाजी में दिखा दम

इससे पहले सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 173/7 का स्कोर बनाया. शुरुआत में उनकी टीम मुश्किल में थी, जब 78/6 पर छह विकेट गिर चुके थे. वेस्ट दिल्ली के गेंदबाजों ने शुरू में दबदबा बनाया लेकिन युगल सैनी और प्रांशु विजयरन ने शानदार वापसी की. युगल और प्रांशु ने बदला खेलयुगल सैनी ने 48 गेंदों पर 65 रनों की जुझारू पारी खेली. प्रांशु विजयरन ने 24 गेंदों पर नाबाद 50 रनों की धुआंधार पारी खेलकर सेंट्रल दिल्ली को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. 

वेस्ट दिल्ली की गेंदबाजी में चमके मनन और शिवांक

वेस्ट दिल्ली के लिए मनन भारद्वाज ने शानदार गेंदबाजी की और 3 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर 2 विकेट लिए. शिवांक वशिष्ठ ने भी 2 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट झटके. कप्तान नितीश राणा ने भी गेंदबाजी में योगदान दिया और 4 ओवर में 16 रन देकर एक महत्वपूर्ण विकेट लिया.