नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा मौजूदा समय में अपनी फिटनेस और क्रिकेट पर अधिक ध्यान दे रहे हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली का वर्ल्ड कप 2027 में खेलना अभी भी सवालों के घेरे में है.
हालांकि, दोनों दिग्गज लगातार वनडे क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन इसके बाद भी उनका भविष्य वर्ल्ड कप के निर्धारित नहीं है. ऐसे में ये दोनों घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं.
विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ने टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में वे सिर्फ वनडे खेलते हुए दिखाई देते हैं. इसके बाद ऐसी खबरें सामने आईं कि अगर इन दोनों को वर्ल्ड कप 2027 में खेलना है, तो घरेलू क्रिकेट भी खेलना होगा.
ऐसे में कोहली ने दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन को जानकारी दी है कि वे इस सीजन विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उपलब्ध रहेंगे और मुकाबले खेलेंगे. इसके बाद अब रोहित शर्मा को लेकर भी जानकारी सामने आई है.
रोहित शर्मा ने पिछले कुछ मैचों में वनडे क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. वे ऑस्ट्रेलिया में प्लेयर ऑफ दे सीरीज रहे थे, जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में अर्धशतक लगाया था. हालांकि, वे दूसरे मैच में फ्लॉप रहे थे और अब रोहित विजय हजारे खेलने के लिए तैयार हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक रोहित ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को जानकारी दी है कि वे विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उपलब्ध रहेंगे. यही नहीं रोहित टी20 इंटरनेशनल से भले ही संन्यास ले चुके हैं लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वे नॉकआउट मैचों में खेल सकते हैं.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नॉकआउट मैचों में रोहित शर्मा खेल सकते हैं. ऐसे में ये मुकाबले 12 से 18 दिंसबर के बीच इंदौर में खेला जाना है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज 6 दिसंबर को समाप्त होगी और इसके तुरंत बाद हिटमैन घरेलू क्रिकेोट में नजर आ सकते हैं.
गौरतलब है कि रोहित ने लगातार अपनी फिटनेस पर ध्यान दिया है. उन्होंने 11 किलो तक वजन भी कम किया और अब हिटमैन वर्ल्ड कप 2027 की तैयारी के लिए घरेलू क्रिकेट में भी नजर आने वाले हैं.