नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रायपुर में खेले गए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक और शतक अपने नाम किया.
यह शतकीय पारी उन्होंने मात्र 90 गेंदों में पूरी की. कोहली का यह वनडे करियर का 53वां और प्रोटियाज टीम के खिलाफ 7वां शतक है. खास बात यह रही कि उन्होंने लगातार दूसरे वनडे मैच में शतक जड़कर अपनी लय और क्लास का फिर से प्रमाण दिया.
वनडे क्रिकेट में कोहली की निरंतरता हमेशा से प्रशंसनीय रही है. उनकी स्थिरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे इस प्रारूप में 3 या उससे अधिक लगातार पारियों में 50+ रन बनाने का सिलसिला 13 बार कर चुके हैं. यह किसी भी बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड है. इस सूची में रोहित शर्मा 11 बार के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 10 बार ऐसा कर चुके हैं. कोहली की यह उपलब्धि उन्हें एक अलग ही श्रेणी में खड़ा करती है.
𝙐𝙣𝙨𝙩𝙤𝙥𝙥𝙖𝙗𝙡𝙚! 👑
— BCCI (@BCCI) December 3, 2025
BACK to BACK ODI HUNDREDS for Virat Kohli 🫡🫡
His 5⃣3⃣rd in ODIs 💯
Updates ▶️ https://t.co/oBs0Ns6SqR#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank | @imVkohli pic.twitter.com/sahZeIUo19
विराट कोहली ने अपना वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर वर्ष 2008 में श्रीलंका के खिलाफ शुरू किया था. शुरुआती दिनों से ही उनकी बल्लेबाजी में परिपक्वता और आत्मविश्वास झलकता रहा है. समय के साथ वे भारतीय टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में शामिल हो गए और आज वे वनडे इतिहास के प्रमुख धुरंधरों में गिने जाते हैं.
अब तक कोहली 307 मैचों की 295 पारियों में 14,400 से अधिक रन बना चुके हैं. लगभग 58.00 की औसत और 93 से ऊपर की स्ट्राइक रेट उन्हें इस फॉर्मेट में सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शामिल करती है. वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर 183 रन है. इसके अलावा उनके नाम 53 शतक और 75 अर्धशतक दर्ज हैं. ये आंकड़े न सिर्फ उनके कौशल को दर्शाते हैं बल्कि उनकी निरंतरता और मानसिक मजबूती की भी मिसाल हैं.
विराट कोहली वर्तमान में वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं. उनकी बल्लेबाजी का अंदाज, फिटनेस और मैच की परिस्थितियों के अनुरूप स्वयं को ढालने की क्षमता उन्हें एक अलग ही पहचान देती है.