menu-icon
India Daily

'किंग कोहली एक बार फिर हासिल करेंगे अपना सिंहासन', गिल को पछाड़ने के बाद खतरे में रोहित की 'बादशाहत'

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने आईसीसी की ताजा रैंकिंग में शुभमन गिल को पछाड़ दिया है. अब कोहली ने रायपुर में शतक लगाने के बाद रोहित शर्मा को भी चुनौती दी है.

Virat Kohli
Courtesy: X

रायपुर: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच रायपुर में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली, जबकि इसी बीच आईसीसी की ताजा रैंकिंग आई है.

विराट कोहली ने भारत के कप्तान शुभमन गिल को ताजा रैंकिंग में पछाड़ दिया है. कोहली अब वनडे की रैंकिंग में ऊपर आ गए हैं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़कर अब रोहित शर्मा को भी चुनौती दे दी है.

विराट कोहली ने लगाई रैंकिंग में छलांग

दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में कोहली ने शतकीय पारी खेली थी, जिसका फायदा उन्हें मिला है. विराट पहले पांचवें नंबर काबिज थे लेकिन अब वे गिल से ऊपर चले गए हैं और चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं.

कोहली के इस समय 751 रेटिंग प्वॉइंट हैं, जबकि गिल 738 प्वॉइंट के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. तो वहीं रोहित शर्मा इस समय पहले स्थान पर काबिज हैं. रोहित के इस समय 783 रेटिंग पॉइंट हैं.

रोहित शर्मा की बादशाहत खतरे में

रोहित शर्मा इस समय 783 रेटिंग अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं. हालांकि, अब कोहली से उनकी बादशाहत खतरे में है. कोहली ने पहले मैच में भी शतक लगाया था और 135 रनों की पारी खेली थी. तो वहीं रोहित शर्मा 57 रन बनाकर ऑउट हो गए थे.

ऐसे में अब दूसरे मुकाबले में भी रोहित 14 रन बनाकर ऑउट हुए और कोहली ने शतक ठोक दिया है. विराट के शतक के साथ अब रोहित की बादशाहत खतरे में आ गई है. अगर कोहली अगले मैच में भी बड़ी पारी खेलते हैं और रोहित फ्लॉप होते हैं, तो कोहली पहला नंबर हासिल कर सकते हैं.

रायपुर में भी गरजा कोहली का बल्ला

रायपुर में खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में टॉस हारकर टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी. इसके बाद रोहित जल्दी ऑउट हो गए, जबकि यशस्वी जायसवाल भी ऑउट हो गए.

इसके बाद कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने मोर्चा संभाला. दोनों ने शतकी पारी खेली. गायकवाड़ ने 83 गेंदों पर 105 रनों की पारी खेली, जबकि कोहली ने भी 93 गेंदों पर 102 रन बनाए.

Topics