menu-icon
India Daily

IND VS SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, हार्दिक की वापसी, गिल का क्या हुआ?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. मेजबान भारत ने सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.

Anuj
Edited By: Anuj
IND VS SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, हार्दिक की वापसी, गिल का क्या हुआ?

स्पोर्ट्स: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. मेजबान भारत ने सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. टी-20 सीरीज के लिए शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी हुई है.

शुभमन और पांड्या की वापसी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम की कमान सुर्याकुमार यादव को दी गई है, जबकि शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है. टी-20 सीरीज के लिए स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी हुई है. गिल को कोलकाता टेस्ट मैच के दौरान पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए गर्दन में चोट लगी थी. चोट के कारण उन्हें बीच में ही रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान छोड़ना पड़ा और बाद में वह मैच में वापस नहीं लौट सके. इसके बाद वह गुवाहटी में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के लिए भी फिट नहीं हो पाए. 

टीम को मिलेगी मजबूती

चोट के कारण शुभमन गिल वनडे टीम से भी बाहर ही रखा गया. सोमवार को वह BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंचे, जहां उनकी चोट का इलाज और फिटनेस पर काम किया जा रहा है. वहीं, एशिया कप 2025 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हार्दिक पांड्या को चोट लग गई थी. अब भारतीय टीम के लिए राहत की खबर यह है कि टीम में दोनों खिलाड़ियों की वापसी हो गई है, जिससे टीम को ज्यादा मजबूती मिलेगी.