रायपुर: रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में बुधवार को खेले गए दूसरे वनडे में भारत 359 रन का विशाल लक्ष्य भी नहीं बचा पाया. साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट खोकर अंतिम ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी. मेहमान टीम की ओर से कप्तान ऐडन मार्करम ने शतक जमाया, वहीं डेवाल्ड ब्रेविस और मैथ्यू ब्रीट्जकी ने महत्वपूर्ण अर्धशतक लगाए.
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनने वाली साउथ अफ्रीका की टीम के सामने भारत ने मजबूत स्कोर खड़ा किया. विराट कोहली ने धारदार बल्लेबाजी करते हुए शानदार सेंचुरी झोंकी. उनके साथ ऋतुराज गायकवाड ने भी शतक जड़ा और दोनों ने टीम की नींव को मजबूत बनाया. कप्तान केएल राहुल ने भी फिफ्टी बनाकर बड़े स्कोर में अहम योगदान दिया. साउथ अफ्रीका के लिए मार्को यानसन सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 2 विकेट हासिल किए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पांचवें ओवर में ही पहला विकेट गिर गया. लेकिन इसके बाद कप्तान ऐडन मार्करम और टेम्बा बावुमा ने पारी को संभाल लिया. दोनों ने मिलकर शतकीय साझेदारी बनाकर भारत के लिए परेशानी खड़ी कर दी. बावुमा 44 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन मार्करम ने अपना आक्रमण जारी रखते हुए शानदार शतक पूरा किया और टीम को 200 के करीब पहुंचा दिया.
मार्करम के आउट होने के बाद डेवाल्ड ब्रेविस ने 54 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. मैथ्यू ब्रीट्जकी ने 68 रन जोड़कर टीम को 300 के पार ले गए. हालांकि 322 के स्कोर तक आते-आते साउथ अफ्रीका अपने तीन और विकेट गंवा चुका था, जिसमें ब्रेविस, ब्रीट्जकी और मार्को यानसन शामिल रहे.
अंतिम ओवरों में मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया था. लेकिन कॉर्बिन बॉश ने संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए 37 रन की अहम पारी खेलकर साउथ अफ्रीका को लक्ष्य तक पहुंचा दिया. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा को 2-2 विकेट मिले. वहीं हर्षित राणा और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट चटकाए.
दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. निर्णायक तीसरा वनडे 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा.