रांची: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है. पहला मैच 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा. इस सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बवुमा ने खुलकर बात की है.
उन्होंने माना कि जब रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय सरजमीं पर खेलते हैं, तो हवा में कुछ अलग ही बिजली दौड़ती है. उन दोनों के टीम में होने से एनर्जी अलग तरह की दिखाई देती है.
टेम्बा बवुमा ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, "भारतीय फैंस के लिए यह बहुत बड़ी खुशी की बात है कि रोहित और विराट जैसे दो जीते-जागते लीजेंड फिर से अपने घर में बल्लेबाजी करने आ रहे हैं."
बवुमा ने आगे कहा, "जब ये दोनों बड़े खिलाड़ी मैदान पर होते हैं, तो पूरा माहौल ही बदल जाता है. एनर्जी अलग स्तर की हो जाती है. हम भी इस चुनौती को एंजॉय करना चाहते हैं."
दरअसल, लंबे ब्रेक के बाद रोहित और विराट वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं. भारतीय टीम पिछले कुछ समय से लगातार हार का स्वाद चख रही है. ऐसे में इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों की वापसी से टीम को नई ताकत मिलने की उम्मीद है.
बवुमा ने साफ कहा कि "हम इन दोनों का पूरा सम्मान करते हैं लेकिन हमारी तैयारी पहले जैसी ही रहेगी. हम अपने प्लान पर भरोसा करते हैं. हां, मैदान पर ऊर्जा जरूर थोड़ी ज्यादा होगी पर यह हमारे लिए रोमांचक चुनौती है."
दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत में वनडे खेलने का पुराना और शानदार रिकॉर्ड रखती है. अब तक भारत में दोनों देशों के बीच 55 वनडे खेले गए हैं जिनमें से 31 में अफ्रीका ने जीत हासिल की है, जबकि भारत सिर्फ 23 मैच जीत पाया है.
2023 वर्ल्ड कप में भी अफ्रीकी टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी. उस दौरान भी उन्होंने भारत में कई शानदार प्रदर्शन किए थे. ऐसे में बवुमा की टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है.
बवुमा ने कहा कि कप्तान के तौर पर उनका तरीका बिल्कुल वही रहेगा. "बल्ले से रन बनाऊंगा और मैदान पर सही फैसले लूंगा बस यही काम है मेरा. विरोधी टीम में चाहे कोई भी हो, मेरा तरीका नहीं बदलेगा."