menu-icon
India Daily

IND vs SA: गौतम गंभीर की नहीं चलेगी मनमानी! रोहित शर्मा-विराट कोहली खेलेंगे वर्ल्ड कप 2027

रोहित शर्मा और विराट के वर्ल्ड कप 2027 में खेलने को लेकर संदेह बना हुआ है. इस बीच बीसीसीआई की तरफ बड़ी अपडेट दी गई है.

Virat Kohli Rohit Sharma
Courtesy: X

नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची में पहला वनडे मैच खेला जाना है. 3 मैचों की सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली वापसी कर रहे हैं. रोहित और विराट दोनों ही सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देते हैं.

ऐसे में कई तरह की खबरें इन दोनों दिग्गजों को लेकर सामने आती रही हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ऐसी रिपोर्ट्स सामने आईं थी कि रोहित और विराट की ये आखिरी सीरीज हो सकती है. हालांकि, अब वे दोनों विश्व कप में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

रोहित शर्मा और विराट कोहली का प्रदर्शन

रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर लगातार ऐसी खबरें सामने आईं है कि वे दोनों वर्ल्ड कप 2027 में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित ने सबसे ज्यादा रन बनाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज बने.

इसके अलावा विराट कोहली भी पहले दो मैचों में डक पर ऑउट होने के बाद तीसरे मैच में अर्धशतक लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. ऐसे में उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाहर रखना मुश्किल हो गया.

वर्ल्ड कप 2027 में खेल सकते हैं रोहित-विराट

रोहित और विराट वर्ल्ड कप 2027 में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक रोहित और विराट वे वर्ल्ड कप 2027 को अपना टारगेट बनाया है.

अगर वे दोनों इसी तरह से खेलते रहेंगे और उनका जुनून कम नहीं हुआ, तो बीसीसीआई उनके अलावा किसी दूसरे विकल्प पर विचार नहीं करेगी. ऐसे में ये दोनों वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं.

अगरकर और गंभीर का बयान

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा था कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की वर्ल्ड कप 2027 में जगह पक्की नहीं है. उनके लिए समय आने पर फैसला लिया जाएगा.

इसके अलावा हेड कोच गौतम गंभीर का कहना था कि वर्ल्ड कप अभी बहुत दूर है और किसी भी खिलाड़ी की जगह अभी पक्की नहीं है. ऐसे में माना जा रहा था कि रोहित और विराट को जल्द ही टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा. हालांकि, अब उनको लेकर ताजा जानकारी सामने आई है.