रांची: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच आज रांची में खेला जाना है. इस सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई, जिसे प्रोटीज ने 2-0 से अपने नाम किया. ऐसे में अब टीम इंडिया वनडे सीरीज में वापसी करना चाहेगी.
गौरतलब है कि नियमित कप्तान शुभमन गिल चोट की वजह से वनडे सीरीज का भी हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में केएल राहुल को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है. तो वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली की भी वापसी हुई है. आइए जानते हैं कि इस मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला मुकाबला रविवार यानी आज रांची में खेला जाएगा. इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरुआत होने वाली है.
ऋषभ पंत को भी वनडे टीम में चुना गया है और इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ की भी लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है. ऐसे में दिलचस्प सवाल यह है कि पंत और गायकवाड़ में से किसे टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मौका मिलने वाला है.
मैच से एक दिन पहले कप्तान राहुल ने पंत की तारीफ की और बताया कि वे विकेटकीपर बल्लेबाज या फिर स्पेशलिस्ट बैटर के रूप में भी खेल सकते हैं. इसके अलावा गायकवाड़ को लेकर भी उन्होंने साफ किया कि टीम का टॉप ऑर्डर फिक्स है और इस वजह से गायकवाड़ को खेलने का मौका नहीं मिल रहा है.
गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद से टीम ने ऑलराउंडर पर भरोसा दिखाया है. ऐसे में सवाल यह है कि इस मुकाबले में किस कॉम्बिशेन के साथ टीम मैदान पर उतरने वाली है. भारतीय टीम कम से कम 6 गेंदबाजी विकल्प रखना चाहेगी.
ऐसे में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली टॉप-3 हो सकते हैं. इसके अलावा नंबर 4 पर ऋषभ पंत और पांचवें पर केएल राहुल खेल सकते हैं. इसके बाद ऑलराउंडर और गेंदबाज शामिल होंगे.
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल/ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल (विकेटकीपर और कप्तान), रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.