menu-icon
India Daily
share--v1

Rohit Sharma: विश्व कप में कप्तान रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, डिविलियर्स और गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा, सचिन के इस रिकॉर्ड की बराबरी की

Rohit Sharma: भारत के टॉप 3 बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए. कप्तान रोहित और गिल ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की.

auth-image
Gyanendra Tiwari
Rohit Sharma: विश्व कप में कप्तान रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, डिविलियर्स और गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा, सचिन के इस रिकॉर्ड की बराबरी की

Rohit Sharma: बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और नीदरलैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. भारतीय टीम बल्लेबाज कर रही है. इस खबर को लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 35 ओवर में 3 विकेट खोकर 244 रन बना लिए हैं. भारत के टॉप 3 बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए. कप्तान रोहित और गिल ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. भारत का पहला विकेट 100 के स्कोर पर गिल के रूप में गिरा. शुभमन ने 32 गेंदों में 51 रनों की पारी खेल. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने 54 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली. रोहित ने विश्व कप में इतिहास रच दिया है. उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का 8 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. साथ ही साथ सचिन के एक रिकॉर्ड की बराबरी की है.

 

छक्कों की बारिश
 

कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को तेज शुरुआत दिलाते हुए 2 छक्कों और 8 चौकों की मदद से 61 रन बनाएं. उन्होंने इस पारी में 2 छक्के लगाकर एबी डिविलियर्स का 8 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वनडे में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा नंबर वन पर आ गए हैं. वो इस साल अब तक 59 छक्के लगा चुके हैं. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स ने साल 2015 में वनडे में 58 छक्के लगाए थे. वहीं, बतौर कप्तान रोहित शर्मा विश्व कप के एक संस्करण में भी सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस विश्व कप में रोहित अब तक 24 छक्के लगा चुके हैं. उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ऑयन मॉर्गन के 2019 विश्व कप में 22 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़.
 

सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी
 

रोहित शर्मा ने लगातार दो विश्व कप में 500 से ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. रोहित शर्मा इस विश्व कप में अब तक 503 रन बना चुके हैं. सचिन ने विश्व कप के दो संस्करण 1996 और 2002 के विश्व कप में 500 से अधिक स्कोर बनाया था. वहीं, रोहित शर्मा ने 2019 और 2023 के विश्व कप में ये कारनामा कर दिया है.
 

तोड़ा गांगुली का रिकॉर्ड
 

बतौर कप्तान रोहित शर्मा विश्व कप के किसी संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सौरव गांगुली का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. उन्होंने 2003 में कप्तान सौरव गांगुली के 465 रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
बतौर कप्तान विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
रोहित शर्मा- 503 रन* (2023)
सौरव गांगुली - 465 रन (2003)
विराट कोहली - 443 रन (2019)
मोहम्मद अजहरुद्दीन- 332 रन (1992)
कपिल देव - 303 रन (1983)

यह भी पढ़ें-  World Cup 2023: पाकिस्तान की हार, PCB से तकरार...'लाचार' बाबर आजम छोड़ सकते हैं कप्तानी, क्या हो सकता है अब आगे?