Sunday Remedies: सनातन धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है. मान्यता है रविवार का दिन भगवान सूर्य को समर्पित होता है. भगवान सूर्य को ग्रहों का राजा कहा जाता है, जिसकी भी कुंडली में सूर्य का शुभ प्रभाव होता है. वह राजा के समान ही जीवन यापन करता है. ऐसे व्यक्ति को जीवन में कभी की कमियों का सामना नहीं करना पड़ता है. हालांकि इस दिन देवी दुर्गा और काल भैरव का भी पूजन कुछ लोग करते हैं.
माना जाता है कि सूर्य एक ऐसे भगवान हैं, जिनका दर्शन हर कोई कर सकता है. सूर्य देव का पूजन करने से जीवन में सुख और समृद्धि आती है. रविवार का दिन भगवान सूर्य का होता है. इस कारण भगवान सूर्य का अर्घ्य देने से सूर्य अच्छा होता है. भगवान सूर्य का पूजन जीवन में शांति, खुशहाली और मान-सम्मान बढ़ाता है. सूर्य अगर शुभ फल देते हैं तो व्यक्ति जल्द ही धनवान बन जाता है और शोहरत भी प्राप्त करता है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.