menu-icon
India Daily
share--v1

धोनी के स्पेशल मैच में हिटमैन का धमाका, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बैटर बने रोहित शर्मा

Rohit Sharma T20 Sixes: हिटमैन रोहित शर्मा का बल्ला बोल रहा है. चेन्नई के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में वो छक्कों की बारिश कर रहे हैं.

auth-image
India Daily Live
Rohit Sharma And MS Dhoni

Rohit Sharma T20 Sixes: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने छक्के मारकर रिकॉर्ड की छड़ी लगी दी है. रोहित टी20 क्रिकेट में 500 छक्के मारने वाले पहले इंडियन बन चुके हैं. मुंबई और चेन्नई के बीच खेले जा रहे आईपीएल के 29वें मुकाबले की पहली पारी में एम.एस धोनी का जलवा देखने को मिला. उन्होंने तीन गेंदों में तीन छक्का मारकर चेन्नई को 200 रनों के पार पहुंचाया. वहीं, दूसरी पारी में अब हिटमैन शर्मा का धमाका देखने को मिल रहा है. वो छक्कों की बारिश कर रहे हैं.

रोहित शर्मा टी 20 क्रिकेट में 500 छक्के मारने वाले विश्व के 5वें खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं, भारत के पहले खिलाड़ी बने हैं. रोहित के अलावा किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने 20-20 में 500 छक्के नहीं मारे हैं.

T20 में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज

इस लिस्ट में नंबर वन पर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल हैं. उन्होने टी20 क्रिकेट में 1056 छक्के लगाए हैं. नंबर दो पर भी वेस्टइंडीज का ही बल्लेबाज काबिज है. नंबर 2 पर कीरोन पोलार्ड हैं. उन्होंने टी-20 क्रिकेट में 860 छक्के लगाए हैं. नंबर तीन पर वेस्ट इंडिज के ही आंद्रे रसेल हैं. उन्होंने 678 छक्के लगाए हैं. नंबर चार पर न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो हैं. उन्होंने 548 छक्के लगाए हैं. वहीं, टी 20 में 500 छक्के लगाने वाली लिस्ट में रोहित शर्मा भी आ चुके हैं. वह 500 छक्के लगा चुके हैं.  

  • क्रिस गेल - 1056 छक्के 
  • कीरोन पोलार्ड-  860 छक्के  
  • आंद्रे रसेल-  678 छक्के    
  • कॉलिन मुनरो-  548  छक्के 
  • रोहित शर्मा -  500  छक्के 

मुंबई कर रही रनों का पीछा

मुंबई इंडियंस, चेन्नई के 207 रनों का पीछा कर रही है. खबर लिखे जाने तक मुंबई इंडियंस ने 14 ओवर में 3 विकेट खोकर 130 रन बना लिए है. रोहित शर्मा ने फिफ्टी ठोक दी है. वो 47 गेंदों में 76 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब तक वो 8 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं.