Rohit Sharma T20 Sixes: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने छक्के मारकर रिकॉर्ड की छड़ी लगी दी है. रोहित टी20 क्रिकेट में 500 छक्के मारने वाले पहले इंडियन बन चुके हैं. मुंबई और चेन्नई के बीच खेले जा रहे आईपीएल के 29वें मुकाबले की पहली पारी में एम.एस धोनी का जलवा देखने को मिला. उन्होंने तीन गेंदों में तीन छक्का मारकर चेन्नई को 200 रनों के पार पहुंचाया. वहीं, दूसरी पारी में अब हिटमैन शर्मा का धमाका देखने को मिल रहा है. वो छक्कों की बारिश कर रहे हैं.
🎥 It's That Moment
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2024
OUT. OF. SIGHT 💥
Rohit Sharma deposits a 90m MAXIMUM into the crowd 💪
He has moved past FIFTY and looks in brilliant touch! 👏 👏
Watch the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #MIvCSK | @ImRo45 | @mipaltan pic.twitter.com/qfM2qiZcqd
इस लिस्ट में नंबर वन पर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल हैं. उन्होने टी20 क्रिकेट में 1056 छक्के लगाए हैं. नंबर दो पर भी वेस्टइंडीज का ही बल्लेबाज काबिज है. नंबर 2 पर कीरोन पोलार्ड हैं. उन्होंने टी-20 क्रिकेट में 860 छक्के लगाए हैं. नंबर तीन पर वेस्ट इंडिज के ही आंद्रे रसेल हैं. उन्होंने 678 छक्के लगाए हैं. नंबर चार पर न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो हैं. उन्होंने 548 छक्के लगाए हैं. वहीं, टी 20 में 500 छक्के लगाने वाली लिस्ट में रोहित शर्मा भी आ चुके हैं. वह 500 छक्के लगा चुके हैं.
मुंबई इंडियंस, चेन्नई के 207 रनों का पीछा कर रही है. खबर लिखे जाने तक मुंबई इंडियंस ने 14 ओवर में 3 विकेट खोकर 130 रन बना लिए है. रोहित शर्मा ने फिफ्टी ठोक दी है. वो 47 गेंदों में 76 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब तक वो 8 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं.