menu-icon
India Daily

'14 साल की उम्र में लंबे सिक्स...', वैभव सूर्यवंशी की उम्र को लेकर 20 साल के किस विदेशी क्रिकेटर ने लिए मजे

वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में शानदार पारियां खेलकर हर किसी को हैरान किया है. इसी कड़ी में विदेशी खिलाड़ियों ने उनकी उम्र को लेकर मजे ले लिए हैं.

Vaibhav Suryavanshi
Courtesy: X

नई दिल्ली: एसीसी मेंस एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट में भारत और ओमान के बीच मंगलवार को मुकाबला होने वाला है. हालांकि, मैच से पहले ही मैदान के बाहर एक नाम पूरी तरह छाया हुआ है और वो है वैभव सूर्यवंशी का. बता दें कि इस टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन अब तक बेहतरीन रहा है.

सिर्फ 14 साल की उम्र में यह लड़का जिस तरह गेंद को मैदान के बाहर भेज रहा है, उसने ओमान के युवा खिलाड़ियों को भी हैरान कर दिया है. उन्होंने सूर्यवंशी से ऐसा सवाल किया, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है.

वैभव सूर्यवंशी का बेहतरीन प्रदर्शन

वैभव ने अभी तक टूर्नामेंट में सिर्फ दो पारियां खेली हैं लेकिन दोनों ने क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया. यूएई के खिलाफ उन्होंने मात्र 42 गेंदों में 144 रन ठोके. इसमें 11 चौके और 15 छक्के शामिल थे. 

उनकी सेंचुरी सिर्फ 32 गेंदों में पूरी हुई, जो भारतीय टी-20 क्रिकेट में संयुक्त रूप से दूसरी सबसे तेज सेंचुरी है. उसके बाद पाकिस्तान शाहीन के खिलाफ भी 28 गेंदों में 45 रनों की तेज पारी खेली.

ओमान के खिलाड़ी भी रह गए दंग

ओमान की युवा टीम में ज्यादातर खिलाड़ी वैभव को पहले सिर्फ टीवी और सोशल मीडिया पर देखते थे. अब जब सामने खेलने का मौका आया है तो उनके मुंह से वाहियात निकल रहा है.

ओमान के तेज गेंदबाज आर्यन बिष्ट ने तो सीधे-सीधे पूछ ही लिया “14 साल के हो, कैसे मारते हो ये छक्के?” उन्होंने कहा, “टीवी पर देखा था, अब सामने खेलेंगे. इतनी छोटी उम्र में इतनी दूर गेंद मारना सचमुच कमाल का टैलेंट है. मैं तो उस उम्र में ऐसा बिल्कुल नहीं कर पाता था. बहुत एक्साइटेड हूं उनसे खेलने के लिए.”

सीखने का भी मौका

ओमान के एक और खिलाड़ी समय श्रीवास्तव (जो पहले मध्य प्रदेश के लिए खेल चुके हैं) ने बताया कि उनके लिए यह मैच सिर्फ जीत-हार का नहीं है. वे वैभव से मिलना और उनसे बात करना चाहते हैं.

समय ने कहा, “मुझे तो बस उनका दिमाग जानना है. सिर्फ 14 साल की उम्र में इतना बड़ा खेल रहे हैं, इतने बड़े-बड़े छक्के मार रहे हैं. उनसे मिलकर कुछ सीखने को मिलेगा.”