menu-icon
India Daily

IND vs SA: दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल की जगह ऋतुराज गायकवाड़ को मिलेगा मौका! पूर्व दिग्गज ने दी सलाह

भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल को लेकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. ऐसे में उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर ऋतुराज गायकवाड़ का नाम सामने आया है.

Ruturaj Gaikwad
Courtesy: @TheCricketPanda (X)

नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज में पहला मुकाबला कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका ने जीत लिया है. अब दूसरा और आखिरी टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा. 

इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी चिंता कप्तान शुभमन गिल की फिटनेस को लेकर है. पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने सुझाव दिया है कि अगर गिल फिट नहीं हो पाते हैं तो उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दिया जाना चाहिए.

शुभमन गिल के खेलने पर संशय

पहले टेस्ट के दौरान बल्लेबाजी करते वक्त शुभमन गिल को गर्दन में चोट लग गई थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. अच्छी बात यह है कि अब उन्हें डिस्चार्ज मिल चुका है लेकिन डॉक्टरों ने कहा है कि पूरी तरह फिट होने में कम से कम एक हफ्ते का समय लगेगा. 

ऐसे में 22 नवंबर से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में उनकी खेलने की संभावना बहुत कम है. सूत्रों के मुताबिक गिल टीम के साथ गुवाहाटी तो जाएंगे लेकिन प्लेइंग-11 में शायद जगह न बना पाएं.

बैलेंस के लिए दाएं हाथ का बल्लेबाज जरूरी

आकाश चोपड़ा का मानना है कि अगर गिल नहीं खेलते हैं तो टीम में साई सुदर्शन या देवदत्त पडिक्कल में से किसी एक को लेने से बाएं हाथ के बल्लेबाज सात हो जाएंगे. इससे फिर हर्मर का दबदबा बना रहेगा. इसलिए बैलेंस के लिए दाएं हाथ का बल्लेबाज जरूरी है.

आकाश चोपड़ा ने गायकवाड़ को बताया बेहतरीन विकल्प

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “अगर शुभमन गिल नहीं खेलते हैं तो ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में लेना चाहिए. वे दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं."

चोपड़ा ने आगे कहा, टीम को एक दाएं हाथ बल्लेबाज चाहिए जो लंबी पारी खेल सके. ऋतुराज ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. टेस्ट क्रिकेट में भी उनका डेब्यू करने का यह सही मौका हो सकता है.”

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं गायकवाड़

ऋतुराज इस समय शानदार फॉर्म में हैं. घरेलू सीजन में उन्होंने महाराष्ट्र के लिए लगातार बड़ी पारियां खेली हैं. तकनीकी रूप से भी वे मजबूत हैं और स्पिन अच्छा खेल लेते हैं. गुवाहाटी की पिच पर भी स्पिन की भूमिका रहने की उम्मीद है ऐसे में ऋतुराज फायदेमंद साबित हो सकते हैं.

Topics