नई दिल्ली: कोलकाता टेस्ट में मिली शर्मनाक हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025-27) के मौजूदा साइकिल में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने अभी तक 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 4 में जीत मिली, 3 में हार और 1 ड्रॉ रहा.
इस प्रदर्शन के कारण टीम का पॉइंट परसेंटेज (PCT) अभी करीब 54% के आसपास है, जो फाइनल की रेस में बहुत कम है. ऐसे में अब भारत पर मौजूदा चरण के लिए फाइनल में क्वालीफाई करना मुश्किल होता जा रहा है.
पहले तीन WTC साइकिल के फाइनल में पहुंचने वाली टीमों का PCT देखें तो आमतौर पर 64-70% के बीच रहा है. यानी भारत को फाइनल की मजबूत दावेदारी के लिए कम से कम 68-70% PCT चाहिए.
मतलब साफ है कि भारत को बचे 10 में से कम से कम 8 से 9 टेस्ट जीतने ही होंगे. एक भी हार या ड्रॉ हुआ तो फाइनल का रास्ता लगभग बंद हो जाएगा.
2019-21: भारत 72.2%, न्यूजीलैंड 70%
2021-23: ऑस्ट्रेलिया 66.7%, भारत 58.8%
2023-25: साउथ अफ्रीका 69.44%, ऑस्ट्रेलिया 67.54%
इतिहास बताता है कि 64% से नीचे रहने वाली टीम कभी फाइनल में नहीं पहुंची. सिवाय 2021-23 में भारत के, जब 58.8% पर भी पहुंच गए थे क्योंकि बाकी टीमें अच्छा खेल नहीं दिखा सकीं थीं.