menu-icon
India Daily

ऋषभ पंत ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, जो गिलक्रिस्ट, धोनी, संगकारा नहीं कर पाए वो करके दिखाया

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक खास मुकाम हासिल कर लिया है. पंत इंग्लैंड की सरज़मीं पर 1000 टेस्ट रन पूरे करने वाले पहले विदेशी विकेटकीपर बन गए हैं.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
pant
Courtesy: web

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है. इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की धरती पर 1000 रन पूरे करने वाले पहले विदेशी विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए हैं.

ऋषभ पंत ने इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने वाले पहले गैर-अंग्रेज़ विकेटकीपर-बल्लेबाज बनकर इतिहास रच दिया है. यह उपलब्धि उन्होंने अपने 13वें टेस्ट मैच में हासिल की, और इसके साथ ही वह इंग्लैंड में टेस्ट में 1000 रन बनाने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं.

छक्के से हासिल किया ऐतिहासिक माइलस्टोन

23 जुलाई को ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दौरान, ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के गेंदबाज़ ब्राइडन कार्स की गेंद पर जोरदार छक्का लगाकर यह कीर्तिमान स्थापित किया है. यह मैच उनका इंग्लैंड में 13वां टेस्ट है, जिसमें से 12 मुकाबले इंग्लैंड के खिलाफ और एक न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथैम्प्टन में 2021 में खेला गया था. इस मैच में उन्हें 1000 रन पूरे करने के लिए केवल 19 रनों की जरूरत थी.

खास क्लब में शामिल हुए पंत

ऋषभ पंत से पहले यह कारनामा सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, विराट कोहली और केएल राहुल कर चुके हैं. अगर पंत इस टेस्ट में 64 रन और बना लेते हैं, तो वह इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर और कुल मिलाकर पांचवें भारतीय बल्लेबाज़ बन जाएंगे.