menu-icon
India Daily

एशिया कप से पहले रिंकू सिंह का आया तूफान, मैदान पर की चौंको-छक्कों की बरसात, 47 गेंदों पर जड़ा ताबड़तोड़ शतक

Rinku Singh: स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह को एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. ऐसे में इस टूर्नामेंट से पहले उनका तूफान देखने को मिला है और उन्होंने 47 गेंदों पर शतक जड़ दिया है.

Rinku Singh
Courtesy: Social Media

Rinku Singh: लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में यूपी टी20 लीग 2025 के 9वें मुकाबले में मेरठ मावरिक्स के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने बल्ले से तहलका मचा दिया. गोरखपुर लायंस के खिलाफ रिंकू ने 47 गेंदों में धमाकेदार शतक जड़कर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई. 

रिंकू के इस प्रदर्शन ने एशिया कप से पहले सभी का ध्यान खींच लिया है. बता दें कि रिंकू को एशिया कप के लिए भारत की टीम में चुना गया है और उनके आईपीएल 2025 में खराब प्रदर्शन को देखते हुए सेलेक्शन पर सवाल उठ रहे थे. ऐसे में रिंकू ने बल्ले से सभी को करारा जवाब दिया है.

गोरखपुर लायंस की अच्छी शुरुआत

मैच की शुरुआत में टॉस जीतकर गोरखपुर लायंस ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इसके बाद गोरखपुर लायंस ने 20 ओवरों में 167 रनों का स्कोर खड़ा किया. मेरठ मावरिक्स की ओर से विशाल चौधरी और विजय कुमार ने 3-3 विकेट लिए, जबकि जीशान अंसारी ने 2 और यश गर्ग ने 1 विकेट हासिल किया.

मेरठ मावरिक्स को लगे शुरुआती झटके

168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ मावरिक्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज अक्षय दुबे 11 रन और स्वास्तिक चिकारा 10 रन जल्दी आउट हो गए. इसके बाद रितुराज शर्मा और माधव कौशिक भी सस्ते में पवेलियन लौट गए. मेरठ की टीम मुश्किल में दिख रही थी लेकिन इसके बाद क्रीज पर आए रिंकू सिंह ने खेल का रुख ही बदल दिया.

रिंकू सिंह का तूफानी शतक

जब मेरठ की पारी लड़खड़ा रही थी, तब रिंकू सिंह ने बल्ला संभाला और गोरखपुर के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. रिंकू ने मात्र 47 गेंदों में 108 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. उनकी बल्लेबाजी का स्ट्राइक रेट 229.78 का रहा, जो उनकी आक्रामक शैली को दर्शाता है. रिंकू ने न सिर्फ मेरठ को जीत की राह पर लाया बल्कि 6 विकेट से शानदार जीत भी दिलाई.