Ranji Trophy 2025: अगले महीने से भारत के सबसे बड़े घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट यानी रणजी ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है. विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे स्टार खिलाड़ी दिल्ली के लिए एक बार फिर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं. दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने टीम इंडिया के इन दोनों दिग्गजों को संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा है. इससे पहले कोहली को 2018 में रणजी की संभावित टीम में जगह मिली थी, लेकिन वो खेले नहीं थे. अगर विराट इस बार मैदान में उतरे तो वो 2013 के बाद रणजी खेलते दिखेंगे.
टीम इंडिया के स्टाइलिश बल्लेबाज विराट कोहली ने आखिरी बार 2012-13 के सीजन में रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लिया था. उन्होंने उस सीजन उत्तर प्रदेश के खिलाफ मैच खेला था.
Virat Kohli has been named in Delhi's Probables for the Ranji Trophy.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 25, 2024
- First time since 2019 Kohli has been called-up by DDCA to play Domestic Cricket. pic.twitter.com/aGXiiITszA
कब से शुरू हो रही रणजी ट्रॉफी 2024-25
आपको बता दें कि रणजी ट्रॉफी 2024-25 का आगाज 11 अक्टूबर से होगा. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 26 फरवरी से 2 मार्च तक खेला जाएगा.
रणजी ट्रॉफी 2024-25 के लिए दिल्ली की 84 सदस्यीय संभावित लिस्ट
विराट कोहली, ऋषभ पंत, हिम्मत सिंह, प्रांशु विजयन, अनिरुद्ध चौधरी, क्षितिज शर्मा, वैभव कांडपाल, सिद्धांत बंसल, समर्थ सेठ, जोंटी सिद्धू, सिद्धांत शर्मा, तिशांत डाबला, नवदीप सैनी, हर्ष त्यागी, सुमित माथुर, शिवांक वशिष्ठ, सलिल मल्होत्रा, आयुष बडोनी, गगन वत्स, राहुल एस डागर, रितिक शौकीन, मयंक रावत, सिमरजीत सिंह, शिवम कुमार त्रिपाठी, कुलदीप यादव, ललित यादव, प्रिंस चौधरी, शिवम किशोर कुमार, वैभव शर्मा, जितेश सिंह, रोहित यादव, सुमित कुमार, अनमोल शर्मा, केशव डाबा, सनत सांगवान, आर्यन चौधरी, आर्यन राणा , भगवान सिंह, सौरव डागर, मनी ग्रेवाल, कुंवर बिधूड़ी, निखिल सांगवान, पुनीत चहल, प्रियांश आर्य, यश ढुल, प्रिंस यादव, हर्षित राणा, मयंक यादव, सुयश शर्मा, अर्पित राणा, दिविज मेहरा, सुजल सिंह, हार्दिक शर्मा, हिमांशु चौहान, आयुष डोसेजा , अंकित राजेश कुमार, ध्रुव कौशिक, अंकुर कौशिक, क्रिश यादव, वंश बेदी, यश सहरावत, विकास सोलंकी, राजेश शर्मा, रौनक वाघेला, मनप्रीत सिंह, राहुल गहलोत, आर्यन सहरावत, शिवम शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा, पर्व सिंगला, योगेश सिंह, दीपेश बालियान, सागर तंवर, ऋषभ राणा, अखिल चौधरी, दिग्वेश राठी, सार्थक रंजन और अजय गुलिया।
विकेटकीपर- लक्ष्य थरेजा, शिवम गुप्ता, अनुज रावत, शुभम शर्मा, तेजस्वी दहिया और प्रणव राजवंशी.