Women's T20 World Cup 2024: महिला टी20 विश्व कप 2024 का मंच तैयार है. सभी टीमें यूएई पहुंच रही हैं. 3 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया भी संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना हो चुकी है. 25 सितंबर को बीसीसीआई ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से कुछ फोटो शेयर की हैं, जिनमें भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर अपनी टीम और कोचिंग स्टॉप के साथ दिखीं. यूएई रवाना होने से पहले कप्तान हरमनप्रीत कौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
मिशन वर्ल्ड कप 2024 को लेकर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दावा किया है कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को हराने में सक्षम है. भारतीय टीम 2020 के फाइनल में खिताब जीतने से चूक गई थी. उसे ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया था. इसे लेकर कौर ने कहा 'ऑस्ट्रेलिया मजबूत टीम है, लेकिन हम ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दे सकते हैं. टी20 वर्ल्ड कप के लिए हमारी बेस्ट टीम जा रही है. हमारे पास वर्ल्ड कप जीतने का शानदार अवसर है.'
𝗥𝗲𝗮𝗱𝘆 👍
𝗦𝘁𝗲𝗮𝗱𝘆 👌
𝗥𝗮𝗿𝗶𝗻𝗴 𝗧𝗼 𝗚𝗼 👏#TeamIndia | #T20WorldCup pic.twitter.com/2EuYQrOFx2— BCCI Women (@BCCIWomen) September 24, 2024Also Read
भारत का ऐसा है शेड्यूल
4 अक्टूबर, भारत बनाम न्यूजीलैंड, दुबई, शाम 7:30 बजे से
6 अक्टूबर, भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई, दोपहर 3:30 बजे से
9 अक्टूबर, भारत बनाम श्रीलंका, दुबई, शाम 7:30 बजे से
13 अक्टूबर, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, शारजाह, शाम 7:30 बजे से
𝗠𝗮𝗿𝗸 𝗬𝗼𝘂𝗿 𝗖𝗮𝗹𝗲𝗻𝗱𝗮𝗿 🗓️#TeamIndia's schedule for the ICC Women's #T20WorldCup 2024 is 𝙃𝙀𝙍𝙀 🔽 pic.twitter.com/jbjG5dqmZk
— BCCI Women (@BCCIWomen) August 26, 2024
2 बार खिताब जीतने से चूकी है टीम इंडिया
इंडियन विमेंस क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2020 और टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन दोनों बाद उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी. इस बार कौर ने दावा किया है कि भारत खिताब जरूर जीतेगा. पिछले दिनों भारतीय टीम को एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका ने मात देकर बड़ा उलटफेर किया था.
💬💬 The preparation has been fantastic.
— BCCI Women (@BCCIWomen) September 24, 2024
Hear what #TeamIndia Head Coach Amol Muzumdar had to say ahead of the upcoming #T20WorldCup in UAE👌👌 pic.twitter.com/AfETLo0GoA
टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर)*, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी , रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल*, सजना सजीवन.
रिजर्व खिलाड़ी- उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवेर, साइमा ठाकोर, राघवी बिष्ट, प्रिया मिश्रा