Ranji Trophy 2024, Musheer Khan Double Century: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है. तीसरे मुकाबले में सरफराज खान ने डेब्यू किया और दोनों पारियों में अर्धशतक ठोक चर्चा में आए. अब सरफराज के भाई मुशीर खान ने डेब्यू में दोहरा शतक ठोक क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है. उन्होंने मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया और बड़ौदा के खिलाफ दोहरा शतक ठोक इतिहास रच दिया. वो फर्स्ट क्लास के डेब्यू मैच में ही दोहरा शतक जमाने वाले दुनिया के 26वें खिलाड़ी बने हैं.
Also Read
DOUBLE HUNDRED BY MUSHEER KHAN...!!!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 24, 2024
Elder brother Sarfaraz scored twin fifties on debut, younger brother smashed a double ton in the Ranji Trophy Quarters. 🔥 pic.twitter.com/8Zh0qRj7QT
रणजी ट्रॉफी का दूसरा क्वार्टरफाइनल बड़ौदा और मुंबई के बीच खेला जा रहा है. मुंबई की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही है. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में मुंबई ने अपना पहला विकेट 57 रनों पर गंवा दिया था. पृथ्वी शॉ 33 रन बनाकर आउट हुए थे. इसके बाद मुशीर खान ने मैदान पर कदम रखा. पहले तो उन्होंने समय लिया, लेकिन फिर धीरे-धीरे गियर बदला और पहले दिन स्टंप तक शतक पूरा किया.
DOUBLE HUNDRED FOR MUSHEER KHAN 🔥
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 24, 2024
- In Ranji Trophy Quarter Final, Mumbai in trouble with 99 for 4 and Musheer Khan smashed a brilliant double hundred against Baroda, he is just 18 years & making huge steps in cricket. pic.twitter.com/RKwpdicKqS
दूसरे दिन मुशीर ने 350 गेंदों पर 18 चौकों की मदद से दोहरा शतक जमाया. मुशीर फिलहाल 350 गेंदों में 200 रनों पर नाबाद हैं. मुंबई ने 7 विकेट खोकर 379 रन बना लिए हैं.
मुशीर खान बढ़िया आलराउंडर हैं. वो दाएं हाथ के बैटर हैं और बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करते हैं. वे रणजी में मुंबई की टीम के लिए अपना पहला मैच खेल रहे हैं. इसी टीम के लिए उनके बड़े भाई सरफराज खान ने कई सालों तक खेलकर रनों का अंबार लगाया और टीम इंडिया में जगह बनाई.
इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में भारत के लिए डेब्यू करने वाले सरफराज खान अपने छोटे भाई मुशीर को खुद से भी बढ़िया बैटर मानते हैं. वो खुद कह चुके हैं कि जब भी उनके रन नहीं बनते तो वह मुशीर के ही वीडियो देखकर गलती ठीक करते हैं. उन्हें मुशीर का बैटिंग बहुत अच्छी लगती है.
मुशीर खान खान हाल में साउथ अफ्रीका में खेले गए अंडर 19 विश्व कप में टीम इंडिया का अहम हिस्सा थे. भारत ने बिना कोई मैच गंवाए फाइनल तक का सफर तय किया था, जिसमें मुशीर ने बड़ा योगदान दिया था. वे कप्तान उदय सहारन के बाद टूर्नामेंट में दूसरे हाई रन स्कोरर थे, जिन्होंने 7 मैचों में 60 की बढ़िया औसत से 360 रन बनाए थे. इस खिलाड़ी ने 1 शतक और 2 फिफ्टी जमाई थीं.