टी20 में Glenn Maxwell का जलवा, इन 4 दिग्गजों की पीछे छोड़ा
India Daily Live
2024/02/24 10:01:09 IST
न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई स्टार आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल बल्ले से कमाल कर रहे हैं.
Credit: Twitterदूसरे मैच का हाल
टी20 सीरीज का दूसरा मैच ऑक्लैंड के ईडन पार्क में हुआ, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 72 रनों से बड़ी जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है.
Credit: Twitterग्लेन मैक्सवेल ने रचा इतिहास
इस मुकाबले में ग्लेन मैक्सेल ने सिर्फ एक छक्का मारा और 6 रन पर आउट हो गए. इस छक्के के दम पर उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
Credit: Twitterफिंच को पछाड़ा
ग्लेन मैक्सवेल अब टी20 फॉर्मेट में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने का कमाल किया है. उन्होंने आरोन फिंच को पछाड़ा है.
Credit: Twitter105 मैचों में 126 सिक्स
मैक्सवेल के नाम 105 मैचों में 126 सिक्स हो गए हैं. उन्होंने डेविड वार्नर, शेन वाटसन और आरोन फिंच को पीछे छोड़ दिया है.
Credit: Twitterदूसरे नंबर पर फिंच
ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर एरोन फिंच हैं, जिन्होंने 103 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में 125 छक्के लगाए थे.
Credit: Twitterतीसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर
तीसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने 103 टी20 इंटरनेशनल में 113 छक्के लगाए हैं.
Credit: Twitterचौथे पर वाटसन
चौथे नंबर पर शेन वाटसन का नाम है, जिन्होंने अपने टी20 करियर का 58 मुकाबलो में 83 टी20 इंटरनेशनल छक्के लगाए थे.
Credit: Twitter5वें नंबर पर मार्श
5वें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान मिचेल मार्श का नाम हैं, जो अब तक 54 मैचों में 66 सिक्स मार चुके हैं.
Credit: Twitter