NZ vs AUS 3rd T20I, David Warner: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज के बीच 25 फरवरी से फाइनल टी20 होना है. इससे पहले ही कंगारू टीम को बड़ा झटका लगा है. स्टार ओपनर डेविड वार्नर चोटिल हैं और वह आखिरी मैच नहीं खेल पाएंगे. उन्हें ठीक होने में तकरीबन 2 हफ्ते का समय लग सकता है. अब माना जा रहा है कि वॉर्नर अपनी टीम के लिए सीधा टी20 विश्व कप में नजर आएंगे, क्योंकि विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की ये आखिरी टी20 द्विपक्षीय सीरीज है.
Also Read
David Warner ruled out of the New Zealand tour due to an injury.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 24, 2024
- He's set to recover on time for the Delhi Capitals. pic.twitter.com/TpEVNiUhFM
डेविड वार्नर का चोटिल होना आईपीएल की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिट के लिए चिंता बढ़ाने वाली बात है. हालांकि माना जा रहा है कि वॉर्नर अगले महीने होने वाले आईपीएल के 17वें सीजन में पूरी तरह फिट होकर वापसी करेंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में बताया कि इस इंजरी की वजह से डेविड वॉर्नर के आईपीएल में खेलने पर कोई असर नहीं पड़ेगा, वो टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहेंगे.