menu-icon
India Daily

NZ vs AUS 3rd T20I, David Warner: फाइनल टी20 से बाहर हुए वार्नर, क्या IPL भी करेंगे मिस?

NZ vs AUS 3rd T20I, David Warner:  न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी टी20 मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है. डेविड वार्नर चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
David Warner

NZ vs AUS 3rd T20I, David Warner: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज के बीच 25 फरवरी से फाइनल टी20 होना है. इससे पहले ही कंगारू टीम को बड़ा झटका लगा है. स्टार ओपनर डेविड वार्नर चोटिल हैं और वह आखिरी मैच नहीं खेल पाएंगे. उन्हें ठीक होने में तकरीबन 2 हफ्ते का समय लग सकता है. अब माना जा रहा है कि वॉर्नर अपनी टीम के लिए सीधा टी20 विश्व कप में नजर आएंगे, क्योंकि विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की ये आखिरी टी20 द्विपक्षीय सीरीज है. 

डेविड वार्नर का चोटिल होना आईपीएल की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिट के लिए चिंता बढ़ाने वाली बात है. हालांकि माना जा रहा है कि वॉर्नर अगले महीने होने वाले आईपीएल के 17वें सीजन में पूरी तरह फिट होकर वापसी करेंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में बताया कि इस इंजरी की वजह से डेविड वॉर्नर के आईपीएल में खेलने पर कोई असर नहीं पड़ेगा, वो टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहेंगे.

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का हाल

  1. पहला टी20- वेलिंग्टन में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी.
  2. दूसरा टी20- ऑस्ट्रेलिया ने ऑक्लैंड में 72 रनों से मैच जीता था.
  3. तीसरा टी20- 25 फरवरी को ऑक्लैंड में तीसरा मुकाबला होना है.