menu-icon
India Daily

रणजी ट्रॉफी में भयानक हार का खामियाजा! दिल्ली ने कप्तान यश धुल्ल को हटाया, जानिए कौन बना नया कप्तान

Ranji Trophy 2023-24: दिल्ली को रणजी ट्रॉफी में मिली करारी हार के बाद यश धुल्ल को कप्तानी से हटा दिया गया है. दिल्ली को अपने घरेलू मैदान पर पुदुचेरी से 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

Antriksh Singh
Edited By: Antriksh Singh
Yash Dhull

दिल्ली ने रणजी ट्रॉफी 2024 के अपने पहले ही मैच में पुदुचेरी से 9 विकेट की शर्मनाक हार के बाद युवा कप्तान यश ढुल को हटा दिया है. दिल्ली का यह फैसला हाल के दिनों में घरेलू टीमों द्वारा किए गए खराब फैसलों का एक और उदाहरण है.

दिल्ली की हैरान करने वाली हार

सोमवार, 8 जनवरी को दिल्ली को अरुण जेटली स्टेडियम में एलीट ग्रुप डी के मुकाबले में कमजोर समझे जाने वाले पुदुचेरी ने 9 विकेट से हरा दिया. धीमी गेंदबाजों के लिए अनुकूल परिस्थितियों में, 2022 में अंडर-19 विश्व कप में भारत की कप्तानी करने वाले ढुल को पुदुचेरी के तेज गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी में संघर्ष करना पड़ा. उन्होंने पहले दो पारियों में सिर्फ 2 और 23 रन बनाए, जिससे दिल्ली पहली पारी में भी 150 रन नहीं बना पाया.

हिम्मत सिंह बने नए कप्तान

दिल्ली जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव रजत मंचंदा ने कहा कि राज्य संघ ने यश धुल्ल को कप्तानी से हटाने का फैसला युवा बल्लेबाज को फॉर्म में वापस लाने में मदद करने के लिए किया है.

उन्होंने कहा, "यश एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, लेकिन फॉर्म में नहीं हैं. हम चाहते थे कि वह एक बल्लेबाज के रूप में अच्छा प्रदर्शन करें, इसलिए हमने उन्हें कप्तानी के पद से मुक्त कर दिया है. हिम्मत हमारे वरिष्ठ खिलाड़ी हैं और उन्होंने हमारे लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. वह टीम की अगुवाई करेंगे."

फॉर्म में नहीं चल रहे ढुल

यश धुल्ल 21 वर्षीय खिलाड़ी हैं, जिन्हें 2022 में कप्तान बनाया गया था. उन्होंने दिल्ली के लिए 17 प्रथम श्रेणी मैचों में 43.88 की औसत से 1185 रन बना चुके हैं. उन्होंने चार शतक लगाए हैं, जिनमें एक नाबाद 200 रन का स्कोर भी शामिल है.

लेकिन हाल ही में, यश ढुल फॉर्म में नहीं चल रहे हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में सात मैचों में दिल्ली के इस खिलाड़ी ने पचास रन का आंकड़ा पार नहीं किया. इससे पहले सीजन में, यश  घरेलू 50 ओवर और 20 ओवर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट दोनों में दिल्ली की कप्तानी कर रहे थे.