menu-icon
India Daily

'सपना सच होने जैसा है ये सम्मान', मोहम्मद शमी अर्जुन अवॉर्ड पाकर हुए गदगद

भारतीय क्रिकेट के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को देश के दूसरे सबसे बड़े खेल सम्मान अर्जुन अवॉर्ड से नवाज़ा गया है. इस सम्मान को पाकर शमी बेहद खुश हैं और उन्होंने इसे अपने लिए सपने के सच होने जैसा बताया है.

Antriksh Singh
Edited By: Antriksh Singh
mohammed shami

भारतीय क्रिकेट के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को देश के दूसरे सबसे बड़े खेल सम्मान अर्जुन अवॉर्ड से नवाज़ा गया है. इस सम्मान को पाकर शमी बेहद खुश हैं और उन्होंने इसे अपने लिए सपने के सच होने जैसा बताया है.

अर्जुन अवॉर्ड पिछले चार सालों में शानदार प्रदर्शन और खेल भावना, नेतृत्व और अनुशासन दिखाने वाले खिलाड़ियों को दिया जाता है. शमी ने कहा कि सालों की मेहनत के बाद भी कई खिलाड़ी इस सम्मान को हासिल नहीं कर पाते हैं, इसलिए उनके लिए यह अवॉर्ड बेहद खास है.

राष्ट्रपति भवन में 9 जनवरी 2024 को एक विशेष समारोह में राष्ट्रपति द्वारा यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. शमी पूरे साल भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं. विश्व कप में भी उनका कमाल का सफर जारी रहा. वह मात्र सात मैचों में 24 विकेट लेकर टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. नवंबर में वानखेड़े में श्रीलंका के खिलाफ उनका 5/18 का शानदार प्रदर्शन खासतौर पर यादगार रहा. पहले पावरप्ले के खत्म होने के बाद मैदान पर आए शमी ने अपनी घातक गेंदबाजी से श्रीलंकाई बल्लेबाजों को धराशायी कर दिया.

एएनआई से बात करते हुए शमी ने कहा, "यह पुरस्कार एक सपने जैसा है. जिंदगी बीत जाती है और कई लोग इस सम्मान को नहीं पा पाते हैं. मैं खुश हूं कि मुझे इस अवॉर्ड के लिए नामित किया गया है. मेरे लिए यह पुरस्कार पाना सपने के जैसा है क्योंकि मैंने बचपन से ही कई लोगों को यह सम्मान पाते देखा है."

हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से चोट के कारण बाहर हुए अनुभवी तेज गेंदबाज ने कहा कि चोट खेल का हिस्सा है और वह जल्द ही वापसी करने की कोशिश कर रहे हैं. शमी ने कहा, "चोट खेल का हिस्सा है. प्रशंसकों और जनता का प्यार बहुत महत्वपूर्ण है. हम जल्द ही वापसी करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं... हमारी टीम के लिए और हमारे लिए भी अच्छा है."