menu-icon
India Daily

पीवी सिंधू देंगी रिकवरी पर ध्यान, 2025 में नहीं खेलेंगी कोई मैच

पीवी सिंधु ने पैर की चोट से पूरी तरह उबरने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए 2025 के सभी शेष बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर कार्यक्रमों से नाम वापस ले लिया है.

Gyanendra Sharma
Edited By: Gyanendra Sharma
pv sindhu
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने आधिकारिक तौर पर सभी शेष बीडब्ल्यूएफ (बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन) टूर 2025 टूर्नामेंटों से हटने की घोषणा की है. यह निर्णय उनकी कोर टीम और प्रमुख खेल चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. दिनशॉ पारदीवाला के साथ उनकी चल रही रिकवरी पर चर्चा के बाद लिया गया है. 

सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट में सिंधु ने लिखा कि अपनी टीम के साथ गहन परामर्श और डॉ. पारदीवाला के मार्गदर्शन के बाद, हमने महसूस किया कि मेरे लिए 2025 में शेष सभी BWF टूर इवेंट्स से हट जाना ही बेहतर होगा. यूरोपीय चरण से पहले मुझे जो पैर की चोट लगी थी, वह पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है और हालांकि इसे स्वीकार करना कभी आसान नहीं होता चोटें हर एथलीट के सफर का एक अभिन्न अंग होती हैं. 

पैर की चोट से परेशान हैं पीवी सिंधू

सीजन के यूरोपीय चरण से पहले सिंधु के पैर में चोट लग गई थी. हालांकि उनकी हालत में सुधार हुआ है लेकिन उनकी मेडिकल और परफॉर्मेंस टीमों ने पूरी तरह से ठीक होने और उनकी दीर्घकालिक फिटनेस सुनिश्चित करने के लिए उन्हें लगातार आराम और व्यवस्थित पुनर्वास की सलाह दी है.

रिकवरी पर देंगी ध्यान

इस सलाह का पालन करते हुए, इस शटलर ने आगे खेलने की बजाय रिकवरी को प्राथमिकता देने का फैसला किया है. उन्होंने पहले ही एक अनुकूलित प्रशिक्षण और पुनर्वास योजना शुरू कर दी है जिसमें कंडीशनिंग, उपचार और शीर्ष फ़ॉर्म हासिल करने के उद्देश्य से धीरे-धीरे कोर्ट पर अभ्यास पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है.

2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक टारगेट

एक आधिकारिक बयान में सिंधु ने बताया कि उनका लक्ष्य जनवरी 2026 के आसपास प्रतिस्पर्धा में वापसी करना है और आने वाले महीनों को पूरी तरह से ठीक होने और अपने करियर के अगले अध्याय की तैयारी के लिए समर्पित करना है. उनकी टीम ने दोहराया कि यह विराम उन्हें मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से मजबूत करेगा तथा उन्हें 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक सहित भविष्य के लक्ष्यों के लिए तैयार रखेगा.